हिमाचल पुलिस ने 35 जुआरियों को रंगे हाथों दबोचा, 18 लाख नकदी मौके पर बरामद

ANIL KUMAR
2 Min Read

रामपुर। हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला (Shimla, the capital of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले उपमंडल रामपुर के ब्रो पुलिस ने एक बड़ी सफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने कुल्लू जिला की निरमंड तहसील के पोशना में 35 जुआरियों को 18 लाख रुपए से अधिक की नकदी के साथ पकड़ा है। यह अपने आप में पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी रकम और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी रामपुर शिवानी महला की अगुवाई में दोनों थानों की पुलिस ने इस मुहिम को अंजाम दिया है।

डीएसपी ने बताया कि 35 के करीब जुआरी एक साथ बैठ कर जुआ खेल रहे थे। जैसे उन्हें इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दोनों थानों की पुलिस टीम तैयार की और इन लोगों से मौके पर ही 18 लाख 38 हजार 610 रुपए की नगद राशि भी जब्त की। इसके बाद ब्रो पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि कई दिनों से ब्रो और आसपास के क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायतें आ रही थी जिसके तहत रामपुर थाने में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं और जिला कुल्लू (Kullu) के पोशना में भी मामला दर्ज किया है।

बुधवार शाम रामपुर पुलिस ने 35 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों से 18,38,610 रुपए की नकदी जब्त की है। रामपुर पुलिस को यह कामयाबी कुल्लू के पोशना गांव से हाथ लगी है। जहां एक कमरे में यह सभी जुआरी जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। इन सभी जुआरियों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम