Pangi Jukaru Festival || 4 गांव के लोगों ने रथयात्रा के साथ पुर्थी में मनाया बाहरालू मेला,
Pangi Jukaru Festival || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में जुकारू उत्सव के 12वें दिन चार प्रज्जामंडलों ने बाहरालू मेले का आयोजन किया । यह मेला पुर्थी पंचायत में मनाया जाता है। जिसमें रेई, पुर्थी, शौर और थांदल की प्रज्जामंडल भाग लेते है। बर्फबारी के बीच भी लोगों के उत्साह कम नहीं हुआ। लोगों ने मिलकर पुर्थी में बाहरालू मेला मनाया। इन प्रजामंडलों के लोग 12 दिन के बाद एक-दूसरे के साथ मिलकर काफी खुश हुए। यहां के लोगों की मान्यता है कि इन चार गांव के लोग 12 दिनों तक एक दूसरे के गांव में नहीं जाते है। और 12 दिनों बात बारहालू मेले के दिन सभी के साथ मिलते है।वहीं जुकारू पर्व के मौके पर एक दूसरे के गले लगते है। ऐसे में जब पुर्थी में मेले का आयोजन किया जाता है तो चारों प्रजामंडलों के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ यहां पहुंचते हैं।
close in 10 seconds