हिमाचल: 24 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ पुलिस ने रंगे हाथाें दबोचा, ऐसे मिली सफलता ।। Himachal Kullu News

Himachal Kullu News: कुल्लू: जिला एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम भुंतर दियार रोड पर नाके पर थी। उस समय उन्होंने एक गाड़ी (HP-34D-8367) की तलाशी ली, जिसमें प्रेम चंद (24) पुत्र ढाले राम निवासी गांव निगना डाकघर दियार कुल्लू सवार था, जिससे 5.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बाद में व्यक्ति को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एक टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति प्रेम चंद के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि व्यक्ति को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा

×