हिमाचल सरकार ने देरशाम को किये 8 IAS अधिकारियों के तबादले, राकेश कंवर को बनाया नया शिक्षा सचिव ।। Himachal Government Transfer IAS Officer

​शिमला: Himachal Government Transfer IAS Officer : हिमाचल प्रदेश सरकार ने 8 IAS अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। सरकार ने डॉ. अभिषेक जैन, सचिव शिक्षा और आईटी, को सचिव वित्त, योजना, इकोनॉमिक्स और स्टेटिस्टिक्स का एडिशनल चार्ज दिया है, साथ ही 20 पॉइंट प्रोग्राम, लेबर एम्प्लॉयमेंट। डॉ. जैन ही पहले की तरह गृह, विजिलेंस और आईटी देखेंगे। शिक्षा विभाग उन्हें वापस ले गया है। सचिव एडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्म, ट्रेनिंग सी पालरासू को सचिव कृषि का अतिरिक्त पद दिया गया है। सी पालरासू भी बागवानी और कॉर्पोरेट चार्ज को देखते रहेंगे। तकनीकी शिक्षा और मत्सय पालन का अतिरिक्त जिम्मेदारी सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रियतू मंडल को दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

कृषि, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर को शिक्षा, पशुपालन और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और डॉ. अभिषेक जैन के बीच पिछले कुछ समय से विवाद था। स्पेशल सेक्रेटरी राजस्व सीपी वर्मा को डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड, स्पेशल सेक्रेटरी तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को कमिश्नर डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी, और CEO BBNDA ललित जैन को MD HP माइनॉरिटी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन शिमला में नियुक्त किया गया है। यहां तैनात होने के बाद प्रदीप कुमार ठाकुर भारमुक्त हो जाएंगे। 2018 बैच के IAS मनीष कुमार को पोस्टिंग के लिए हमीरपुर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA) बनाया गया है।

×