Himachal Chamba News: चंबा के बालू में 18 पेटी अवैध शराब बरामद, आबकारी एवं कराधान विभाग को मिली सफलता

Patrika News Himachal
2 Min Read
Himachal Chamba News

Himachal Chamba News: चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा आबकारी एवं कराधान विभाग को एक बड़ी सफलता मिली हुई है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने नशे के ​खिलाफ चलाये अ​भियान में एक बड़ी कमयाबी हासिल की हुई है।  आबकारी एवं कराधान विभाग ने बालू में घर से 18 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।

हनीफ नामक व्यक्ति के घर से यह शराब पकड़ी गई है। विभाग ने इसका केस बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस इसमें आगामी कार्रवाई करेगी। बुधवार को सुबह के समय आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम को घर के स्टोर में अवैध शराब रखी होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने अपनी दबिश दी। इस दौरान स्टोर में 18 पेटी अवैध शराब और पांच बोतल अलग से वहां रखी हुई बरामद हुई। Chamba News In Hindi, Latest चंबा न्यूज़ Headlines

शराब को जब्त किया गया। इस कार्रवाई को सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबाकारी चंबा रवि कुमार व उनकी टीम ने अंजाम दिया। जबकि मामले की पुष्टि उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी चंबा देव शाह कटोच ने की है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब को लेकर विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

Himachal Chamba News
Himachal Chamba News

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम