पांगी में विधायक के आदेशों बाद भी नहीं लगे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर,

Patrika News Himachal
3 Min Read

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी (Tribal Area Pangi Valley) के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर न लगने बुजुर्ग लोगों को छोटी सी बीमारी के इलाज के लिए मुख्यालय किलाड़ का रुख करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने को लेकर हाल ही में प्रशासन जनता के द्वारा मुहिम के तहत लोगों को आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाए गए है। पांगी के दूरदारज सेचू पंचायत के मुर्छ व चसक भटौरी समेत कई ग्रामीण क्षेत्र मुख्यालय किलाड़ से काफी दूरी पर होने के कारण बुजुर्ग लोग को स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए मुख्य किलाड़ नहीं पहुंच पाते हैं।

ऐसे में पांगी प्रशासन की ओर से उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर चलाने का फैसला लिया गया था लेकिन। 1 महीना बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाये हुए है। हालांकि घाटी के लोगों का कहना है कि पांगी सिविल अस्पताल किलाड़ में मौजूदा समय 10 से 11 चिकित्सक तैनात है। जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाने हेतु शिवर पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। वही हाल ही में पांगी घाटी के दौरे में आए भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज द्वारा भी पांगी प्रशासन को आदेश जारी किए गए थे

लेकिन आदेशों के बाद भी प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाए गए हैं। विधायक द्वारा पांगी की 19 पंचायत के हर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने के आदेश जारी किए गए थे । घाटी के लोगों में मानसिंह, दीनानाथ, दिनेश कुमार, रोहित, पवन, सनी कुमार, अंकू, सुरजीत कुमार, अमरनाथ, भाग सिंह, वह किशन कुमार का कहना है कि पांगी घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा लगाना बेहद जरूरी है। जिससे बुजुर्ग लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। पांगी प्रशासन से मांग उठाई है की पांगी के सुराला भटोरी, मूर्छ, चसक भटोरी, कुलाल व हिलूटवान भटौरी में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए।

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम