पांगी में “बेटियां स्माइल अवार्ड” से इन्हें किया सम्मानित, हिमाचल एकता मंच ने किया सम्मानित

Patrika News Himachal
1 Min Read

पांगी:हिमाचल एकता मंच द्वारा “बेटियां फाउंडेशन” (Betiya Foundation) के सहयोग से पांगी के मुख्यालय किलाड़ में रविवार को बेटियां स्माइल अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंड़ल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को “बेटियां स्माइल अवार्ड” से पुरस्कृत किया गया, उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने ने हिमाचल एकता मंच की टीम का उन्हें बेटियां स्माइली अवार्ड देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में राजनीति, लेखन व विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूकता को लेकर किए जाने वाला काम अपनी आत्मिक संतुष्टि के लिए है, जिसे हम ईमानदारी से करते हैं।

इन्हें किया गया सम्मानित 

पांगी घाटी के रहने वाल सुशीला ठाकुर को बेस्ट एथलीट का सम्मान दिया गया। राज कुमार अंगनवाडी कार्याकर्ता, रीता राठोर, गीता, सुनीता नेगी प्रधान महिला मंडल, सुनीता ठाकुर वार्डन कसतूरबा गांव होस्टल साच पांगी, सवीता शर्मा स्पोट्स, बतीता कुमारी नर्स सिविल अस्पताल किलाड़ पांगी,   कमला शर्मा पूर्व बीडीसी मिंधल, इंद्र कुमारी, महेशी बर्मा ग्राम रोजगार सेवक, सुष्मा ठाकुर, नेहा ठाकुर, हीना ठाकुर व शालू समेत कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम