Himachal Big News: पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने की आत्महत्या करने की को​शिश,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Big News:  ​हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर विजिलेंस कार्यालय (Hamirpur Vigilance Office) में भंग कर्मचारी चयन आयोग (Disbanded Staff Selection Commission) पेपर लीक मामले में आरोपी उमा आजाद ने कथित तौर पर डिप्रेशन की बहुत सी गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। पेपर लीक मामले में चौथे FIR में आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। महिला को नोटिस देकर जांच के लिए महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में पूछताछ की जानी थी,

लेकिन इससे पहले ही उसने गोलियां निगल लीं। उसे मामले की चौथी FIR को भी शामिल किया गया है। आरोपी को शनिवार को विजिलेंस कार्यालय (Hamirpur Vigilance Office)  में पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उसने डिप्रेशन की दवा की कई गोलियां खा लीं। वह तबीयत खराब होने पर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया है।

पेपरलीक मामला सामने आने के बाद से भंग आयोग की एक महिला कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन का उपचार ले रही है। वह अब तक इस मामले में दर्ज सभी FIR में नामजद है। एसपी विजीलेंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि इस बारे में शिकायत सदर पुलिस थाना हमीरपुर में की गई है। महिला आरोपी ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है। उसे महिला कांस्टेबल की मौजदूगी में कार्यालय भेजा गया था। 

विज्ञापन