Himachal News || सीमेंट की सप्लाई जारी करने की एवज दो कर्मचारियों ने ठेकेदार मांगी रिश्वत, रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || हीमरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) में विजिलेंस टीम (vigilance team) ने दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हुआ है। दोनों आरोपियों को टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। दोनों कर्मचारियों को टीम ने पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के साथ लगते एक गोदाम में vigilance टीम ने शुक्रवार देरशाम को छापेमारी की उसी दौरान दोनों आरोपियों को सरकारी सीमेंट की सप्लाई जारी करने की एवज में ठेकदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे।
ठेकदार से शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस हमीरपुर (Vigilance Hamirpur) की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों की पहचान स्टोर कीपर नील कमल व हेल्पर देवेश के रूप में हुई है। एएसपी विजीलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा (ASP Vigilance Hamirpur Renu Sharma) ने कहा कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।