Himachal News: हमीरपुर में पीजी के तीसरी मंजिल से गिरकर 15 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (District Hamirpur) में एक छात्रा की पीजी में संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले रहा था। मिली जानकारी के अनुसार छात्र की मौत पीजी के तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई है। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया हुआ है। हलांकि हादसे के बाद छात्र को घायल अवस्था में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) पहुंचाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक छात्र की पहचान आर्यन उम्र मात्र 15 साल, निवासी हटवाड़, जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है.
परिजनों ने बेटे की मौत पर सवालिया निशान खड़े किए हैं । मृतक छात्र के पिता सुनील ने आरोप लगाया कि पीजी में खाने को लेकर कुछ बात हुई थी. हादेस से कुछ टाइम पहले ही उनकी बेटे से बात हुई थी । बेटे ने फोन पर बताया था कि पीजी में उसे तीन-चार दिन से तंग किया जा रहा है । उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।
विज्ञापन