Himachal News || हिमाचल प्रदेश् के जिला Hamirpur के दायरे में आने वाले शिमला मटौर फोरलेन पर निर्माण कार्य में एक बड़ी लापरवाही सामने आई हुई है। इस लापरवाही में एक सात वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हुआ है। वहीं पुलिस ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
हादसा नेरी के पास खग्गल में पेश आया हुआ है। कंपनी की ओर से septic tank का ढक्कन खुला छोड़ दिया था। इस टैंक में गिरने से बच्चे की मौत हुई है। मृतक बच्चे के पिता अमन शर्मा पुत्र रूप लाल निवासी गांव खग्गल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में अमन शर्मा ने कहा कि सेप्टिक टैंक को फोरलेन निर्माण कार्य के चलते लापरवाही से खुला रखा गया है। इससे बच्चे की टैंक में गिरने से मौत हो गई है।