skip to content

Himachal News : नादौन की साक्षी सोनल बनी नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS में देंगी सेवाएं

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News : हमीरपुर: AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज) में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा साक्षी सोनल, पुत्र बीसी सोनल ने उत्तीर्ण की है। इसके बाद साक्षी को एम्स (ऑल इंडिया मेडिकल स्कूल) में चुना गया है।

साक्षी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर होगी।साक्षी के पिता बीसी सोनल एक दैनिक पत्रिका में पत्रकार हैं। माता शशि सोनल घरेलू काम करती हैं, जबकि छोटा भाई नितेश सोनल कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करता है। उनके पति मुनीष एक इंजीनियर हैं। डीएवी भड़ोली और गर्लज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन से पढ़ाई करने के बाद साक्षी ने पंजाब की बाबा फरीद विश्वविद्यालय ऑफ हैल्थ साइंस फरीदकोट से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की

और इसी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक निजी नर्सिंग कॉलेज में बतौर शिक्षक काम किया है। इसके बाद प्राइवेट अस्पताल में उपचार किया गया है।PHC वर्तमान में सेरा की लैब में कार्यरत थी। साक्षी का कहना है कि वह एम्स में सेवाएं देने के अलावा पढ़ाई भी करना चाहती है।