Himachal News || तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, बीच सड़क पर दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के शिमला से सुबह सवेरे दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आने के बाद अब सूबे के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित भोटा के पास पड़ते टियाले दा घट के कैंची मोड़ के पास हुए इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

तीन हिस्सों में बंट गया शरीर

आपको बता दें कि यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि हादसे का शिकार हुई बुजुर्ग महिला का शरीर तीन टुकड़ों में बंट गया। बताया जा रहा है कि कोई अज्ञात वाहन महिला के शरीर को रौंदता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया। जान गंवाने वाली महिला का नाम बर्फी देवी बताया गया है, जिनकी उम्र 95 साल थी। मूल रूप से भैल पंचायत के टिबड़ा गांव की रहने वाली बर्फी देवी अपने रिश्तेदार के यहां चौकड़ गांव में निवासरत थीं। आज सुबह सवेरे जब रोजाना की तरह वो सैर करने के लिए निकली हुई थीं, तभी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें रौंद दिया। हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि उनका शरीर मौके पर ही तीन टुकड़ों में बंट गया और उनकी मौके पर ही जान चली गई।

विज्ञापन