हमीरपुर || हमीरपुर के लंबलू में आठ पंचायतों के लोगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खाेला हुआ है बकरे के गले में पोस्टर बांध कर किया अनोखा धरना प्रदर्शन किया गया। डिग्री कालेज, PHC और पशु औषधालय डी-नोटिफाईड होने पर लोग आक्रोशित है। अपना मांगों को लेकर नायब तहसीलदार लम्बलू को ज्ञापन सौंपा । तीन महीने के मांगें नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन, दी चेतावनी
हिमाचल के इस जिले में पशु औषधालय डी-नोटिफाईड होने पर बकरे के गले में पोस्टर बांध कर किया अनोखा प्रदर्शन
Last Updated: