Himachal News: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में शादी (Marriage) के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है। भोरंज (Bhoranj) के साही गांव के रहने वाले जितेश शर्मा की 13 दिसंबर 2024 को एक बिचौलिए (Middleman) के जरिए हरियाणा (Haryana) की लड़की बबीता से शादी करवाई गई थी। अब वह दुल्हन (Bride) उसे छोड़कर चली गई और कुछ गहने (Jewelry) भी साथ ले गई। यही नहीं, शादी करवाने वाले बिचौलिए ने 1.50 लाख रुपए लौटाने से भी इनकार कर दिया। इस धोखाधड़ी से परेशान जितेश ने भोरंज थाना (Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी करवाने वाले बिचौलिए का पूरा खेल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेश शर्मा की शादी उसके परिचित बलदेव शर्मा ने करवाई थी। बलदेव मूल रूप से पोंटा (Paonta) सरकाघाट मंडी (Sarkaghat Mandi) का रहने वाला है। लेकिन वह कई सालों से हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में रह रहा है। शादी कराने के बदले बलदेव ने जितेश से 1.50 लाख रुपए लिए थे। जितेश ने यह रकम बिचौलिए बलदेव को दे दी और उसने यमुनानगर की बबीता से शादी करवाने की बात कही। 13 दिसंबर को भोरंज कोर्ट (Court) में दोनों की शादी करवाई गई। लेकिन उस समय बबीता का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) उपलब्ध नहीं था।
इस कारण एडवोकेट (Advocate) ने शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवाई। शादी के बाद बबीता केवल चार दिन ही पति के घर पर रही। इसके बाद उसने अपनी मां की बीमारी (Illness) का बहाना बनाया और यमुनानगर के जगाधरी (Jagadhri) जाने की बात कही। जितेश भी अपनी पत्नी को लेकर यमुनानगर गया, जहां उसे कहा गया कि उसकी सास ICU में भर्ती (Admitted) है और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा। बलदेव और एक अन्य व्यक्ति पहले से वहां मौजूद थे। बबीता ने जितेश को यह कहकर वापस भेज दिया कि जैसे ही उसकी मां ठीक होगी, वह घर आ जाएगी।