PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana || Post Office के जरिये भी कर सकते हैं PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस
न्यूज हाइलाइट्स
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana || PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए अब पोस्ट ऑफिस से भी आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल सिस्टम (solar panel system) लगाए जाएं। जिसके लिए सरकार भी सब्सिडी देती है।
PM Solar Home मुफ्त बिजली योजना क्या है?
इस योजना का उद्देश्य निशुल्क बिजली प्रदान करना है। जिस भी घर की छत पर सोरल पैनल लगाए जाएंगे, सरकार उन्हें फ्री में 300 यूनिट बिजली देगी। सरकार एक किलोवॉट सोरल पैनल (solar panel system) बनाना चाहने वालों को 30 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। इसके अलावा, दो किलोवॉट के सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार ने 60,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि तीन किलोवॉट के सोलर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। अब सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी आवेदन करना शुरू किया है। कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकता है।
जानें कैसे करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन
- · यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के जरिये पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट www.pmsuryagarh.gov.in पर जाना होगा.
- · अब ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ के विकल्प पर जाएं.
- · अपने राज्य और जिले के साथ ही बिजली वितरण कंपनी को चुनें.
- · इसके बाद मोबाइल नंबर, उपभोक्ता संख्या के साथ ही ईमेल आईडी भी दर्ज करनी होगी.
- · अब आपको मोबाइल नंबर और उपभोक्ता संख्या के साथ लॉग इन करना होगा.
- · आवेदन करें पर क्लिक करें. इसके बाद डिस्कॉम से फीजिबिलिटी परमिशन का इंतजार करना होगा.
- · जब भी आपको परमिशन मिल जाए तब आपको डिस्कॉम से रजिस्टर्ड वेंडर्स की सहायता से प्लांट इंस्टॉल करवाना होगा.
- · अब प्लांट की डिटेल दर्ज करने के साथ ही नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.
- · नेट मीटर का इंस्टॉलेशन और इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल पाएगा.
- · अब पोर्टल के जरिये आप बैंक खाते की जानकारी और कैंसिल चेक जमा कर सकते हैं.
विज्ञापन