Post Office Scheme : FD से ज्यादा रिटर्न पाने के लिए Post Office Scheme पर डालें नजर, यहां जानें ब्याज दर और मैच्योरिटी की डिटेल्स

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Post Office Scheme :  आज के इस समय मे प्रत्येक व्यक्ति चाहता है.की वह भी ज्यादा से ज्यादा पैसे की बचत करें और फिर बात आ जाती है seving की तो सबसे पहले याद आता है small saving schemes या Post Office Scheme पर जाता है I कई लोगों को यह स्कीम इस वजह से पसंद आती है क्योंकि यहाँ bank Fd की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है  post office scheme मे हाई intrest के साथ risk भी नहीं रहता ऐसे मे अगर कोई investor बिना किसी डर के इन्वेस्ट कर सकता है I पोस्ट ऑफिस स्कीम की एक special बात यह है की इसमें हर तिमाही में इंटरेस्ट रेट बदलते रहते है इसका अर्थ है की 60 साल से ऊपर के व्यक्ति इस स्कीम का लाभ ले सकते है I  इस scheme में निवेश को एकमुश्त किस्त मे pey करना होता है I और अधिकतम 30 lakhs रुपये तक का निवेश कर सकता है.

एस. सी. एस. एस. मे इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत tax benefit भी मिलता है. किसान विकास पत्र एक saving certificate है इसमें गारंटी return मिलता है. इस scheme मे निवेशक को tex बेनिफिट नहीं मिलता है. इस स्कीम मे निवेश राशि की कोई meximam लिमिट नहीं है I  इस स्कीम मे इन्वेस्टमेंट राशि पर tex लगता है. पोस्ट ऑफिस मंथली income scheme मे कम से कम सालाना 15 सो रूपये और अधिकतम 9 लाख रूपये का निवेश करना होता है I इस स्कीम मे निवेश राशि पर tex लगता है और इस मे हर महीने इंट्रस्ट भुगतान होता है I  

National saving certificate मे गरंटी return मिलता है. इस योजना मे मिलने वाले ब्याज का भुगतान मेच्योरीटी के समय होता है इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है I इस स्कीम मे भी निवेशक को tax छुट् का फायदा मिलता है  

  • ब्याज दर- वर्तमान में इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  • मैच्योरिटी पीरियड- स्कीम का मैच्योरिटी टेन्योर 5 साल है। इसे 5 साल के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकता है।.

पोस्ट ऑफिस मंथली आय योजना (MIS)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) में कम से कम 1500 रुपये प्रति वर्ष और अधिकतम 9 लाख रुपये प्रति वर्ष निवेश करना होगा। इस स्कीम में निवेश पर टैक्स लगता है। इस स्कीम पर इंटरेस्ट हर महीने भुगतान किया जाता है।

विज्ञापन