skip to content

State Bank of India FD Rates || 400 दिन वाली SBI अमृत कलश स्‍कीम से बेहतर रिटर्न देगी BOI की ये FD स्‍कीम, जानिए कितना मिल रहा ब्‍याज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

State Bank of India FD Rates ||सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑ‍फ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए 400 दिनों वाली एफडी स्‍कीम अमृत कलश चला रहा है, उसी तरह बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में भी एक एफडी स्‍कीम है. इस स्‍कीम का नाम है मानसून डिपॉजिट (Monsoon Deposit). इस स्‍कीम के तहत भी 400 दिनों के लिए ही एफडी करानी होती है. ऐसे में अगर आप अगर अमृत कलश में निवेश करने का प्‍लान बना रहे हैं, तो जरा सोच लें क्‍योंकि बैंक ऑफ इंडिया की मानसून डिपॉजिट स्‍कीम में आपको SBI की अमृत कलश (SBI Amrit Kalash Deposit Scheme) से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.

कितना मिल रहा है ब्याज? || State Bank of India FD Rates ||

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक बैंक द्वारा 400 दिनों के लिए फिक्स डिपाजिट यानी FD पर 7 पॉइंट एक प्रतिशत का इंटरेस्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस के लिए 7.60% का ब्याज भी इसमें दिया जा रहा है। वही आपकी जानकारी के लिए बताने की भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अमृत कलश स्कीम को 15 अगस्त को बंद किया जा रहा था लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा लगातार इस स्कीम को लिया जा रहा था उसके बाद स्टेट बैंक द्वारा इसे लगातार जारी रखा गया है। वही आम निवेशक इस स्कीम के तहत ₹100000 का निवेश भी कर सकता है तो उसे प्रति वर्ष 8.017 रुपए का ब्याज मिलेगा। आपको बताने की वरिष्ठ नागरिकों को भी आज मैं काफी बढ़ोतरी देखने को इस स्कीम के तहत मिल सकती है इस स्कीम को 400 दिनों तक पूरा किया जाएगा इस योजना यानी स्कीम में 400 दोनों का निवेश करना अनिवार्य रहेगा ।

लोन की सुविधा उपलब्ध || State Bank of India FD Rates ||

अमृत कलश स्कीम में निवेश करने वाले लोगों को मंथली, तिमाही और छमाही ब्याज मिल सकता है। TDS काटकर इस विशिष्ट FD डिपॉजिट पर मैच्योरिटी ब्याज ग्राहकों के खाते में जमा होगा। TDs आयकर अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा। अमृत कलश योजना में प्रीमैच्योर और लोन भी हैं।