SBI Multi Option || ऐसी FD जिसमें लॉक इन पीरियड का झंझट नहीं, जरूरत पर ATM से निकाल सकते हैं पैसा

SBI Multi Option || जब आप FD में निवेश करते हैं तो आपका पैसा निश्चित समय के लिए लॉक हो जाता है. लॉक-इन पीरियड से पहले रकम निकासी करने पर पेनाल्‍टी देनी होती है. लेकिन SBI में एक स्‍कीम ऐसी है, जिसमें आपको ब्‍याज एफडी वाला मिलेगा और आप जरूरत के समय में आप कभी […]

SBI Multi Option || ऐसी FD जिसमें लॉक इन पीरियड का झंझट नहीं, जरूरत पर ATM से निकाल सकते हैं पैसा

SBI Multi Option || जब आप FD में निवेश करते हैं तो आपका पैसा निश्चित समय के लिए लॉक हो जाता है. लॉक-इन पीरियड से पहले रकम निकासी करने पर पेनाल्‍टी देनी होती है. लेकिन SBI में एक स्‍कीम ऐसी है, जिसमें आपको ब्‍याज एफडी वाला मिलेगा और आप जरूरत के समय में आप कभी भी पैसा ATM से निकाल सकते हैं. इस स्‍कीम का नाम है SBI Multi Option Deposit Scheme. इसे SBI (MODS) भी कहा जाता है. इसमें डिपॉजिटर को अन्‍य एफडी जितना ही ब्‍याज मिलता है.

इस स्‍कीम में आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है, यानी आप FD की मैच्योरिटी के पहले कभी भी बिना पेनल्टी दिए पैसा निकाल सकते हैं.  ये पैसा आप एटीएम या चेक के जरिए निकाल सकते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह से आप सेविंग अकाउंट से पैसा निकालते हैं.  अकाउंट में बची हुई रकम पर एफडी का ब्‍याज मिलता रहेगा. कोई भी व्‍यक्ति 10,000 रुपए के निवेश के साथ ये एफडी अकाउंट खोल सकता है. SBI (MODS) में आप अधिकतम एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें भी वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.50% का अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलता है

SBI Multi Option || ऐसी FD जिसमें लॉक इन पीरियड का झंझट नहीं, जरूरत पर ATM से निकाल सकते हैं पैसा
क्या है बैंक का नियम || SBI Multi Option ||
अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो एटीएम के जरिये 390, 590 और 990 दिन के लिए एफडी खोल सकते हैं. एफडी का अमाउंट 10,000 रुपये से 49,999 रुपये रखा गया है. इस सर्विस में आप परंपरागत एफडी, टैक्स सेवर एफडी, रेकरिंग डिपॉजिट, क्वांटम ऑप्टिमा, लिंक्ड एफडी, मल्टीप्लायर एफडी, कॉरपोरेट, पार्टनरशिप एफडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

खाता खोलने का अधिकार || SBI Multi Option ||
एफडी के लिए अप्लाई करने के लिए एटीएम केवल भारतीय नागरिकों और उनके पास उस बैंक में सेविंग अकाउंट है। यह सुविधा सिर्फ वैध डेबिट कार्ड और पिन कोड वालों को उपलब्ध होगी। ग्राहक को इसके लिए एटीएम में डेबिट कार्ड और पिन डालना होगा। एफडी की अवधि और रकम बतानी चाहिए। एफडी शुरू करने या उसे ऑपरेट करने का तरीका वही होगा जो सेविंग अकाउंट को ऑपरेट करने का होता है. सेविंग खाता धारक के नाम से एटीएम में एफडी शुरू की जाएगी। FD Auto Renew मोड में ही इसे खोला जा सकता है।

SBI Multi Option || ऐसी FD जिसमें लॉक इन पीरियड का झंझट नहीं, जरूरत पर ATM से निकाल सकते हैं पैसा
SBI Multi Option || ऐसी FD जिसमें लॉक इन पीरियड का झंझट नहीं, जरूरत पर ATM से निकाल सकते हैं पैसा

एफडी कब शुरू होता है?

यह भी पढ़ें ||  Pm Surya Ghar Yojana ll गरीब लोगों के लिए जबरदस्त से मोदी सरकार की यह योजना, योगी सरकार से कैसे उठाएं लाभ,

एफडी रिक्वेस्ट एटीएम के माध्यम से देने के बाद अगले तीन कार्य दिवस के अंदर शुरू किया जाता है। एफडी शुरू होने की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि यूजर के खाते में कितना धन है। FD खुलने पर एक मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। ग्राहक इसके बाद नजदीकी बैंक शाखा में जाकर FD रसीद ले सकता है। टैक्स और टीडीएस नियम भी ATM से ली गई FD पर लागू होते हैं। यदि ऑटो रिन्यूअल है लेकिन खाते में पैसा नहीं है, तो इसके लिए जुर्माना लग सकता है।

यह भी पढ़ें ||  PF Withdrawal Limit ll इलाज, शादी या घर बनवाने के लिए निकाल रहे हैं पीएफ से पैसा, जानिए कितनी है लिमिट

Focus keyword

Tags: