Ration Card E-KYC Status Check || अब घर बैठे चेक करे अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी का पूरा स्टेटस, नहीं पता तो यहां जाने प्रोसेस
न्यूज हाइलाइट्स
Ration Card E-KYC Status Check || देश भर में Ration Card धारकों को E-KYC करवाना अनिवार्य है। E-KYC नहीं करेंगे तो Ration Card और कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने हर Ration Card धारक को E-KYC करने के लिए कहा था। E-KYC करने के लिए 30 जून अंतिम तिथि है। ताकि Ration Card धारकों को बाद में कोई परेशानी न हो, वे जल्द से जल्द अपना E-KYC बना लेंगे। Ration Card धारक जिन्होंने E-KYC करवा रखा है, घर बैठे अपना E-KYC स्टेटस देख सकते हैं। हम आज इस लेख में घर बैठे अपना E-KYC स्टेटस चेक करने के कुछ तरीके बताएंगे। यह भी बताएगा कि आप अपनी E-KYC कैसे बना सकते हैं। हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।
Ration Card E-KYC कैसे करवाए?
यदि आपने भी अभी तक अपने Ration Card का E-KYC नहीं करवाया है तो आप इसके लिए अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर अपना E-KYC करवा सकते है। Ration Card डीलर आवश्यक डॉक्यूमेंट के जरिए आपका E-KYC करेगा। E-KYC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप आसानी से अपने E-KYC के स्टेटस को चेक कर सकते है। आइए जानते है आप किस प्रकार से अपने E-KYC के स्टेटस को चेक कर सकते है।
Ration Card E-KYC कैसे चेक करे?
Ration Card की E-KYC चेक करने के लिए अभी तक दो राज्यों ने पोर्टल लांच किया है। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने Ration Card के E-KYC के बारे में जानकारी ले सकते है। हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्य ने अपने प्रदेश के Ration Card धारको के लिए E-KYC हेतु पोर्टल लांच किया है। आप अपना Ration Card नंबर दर्ज करके अपने E-KYC के स्टेटस को चेक कर सकते है। Ration Card नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जाएगा जिसमे यह जानकारी होगी की आपकी केवाईसी पूरी हुई या नहीं।
विज्ञापन