Ration Card e-KYC: सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, 40 फीसदी लोगों को नहीं मिलेगा राशन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Ration Card e-KYC: देश की 80 फीसदी लोगों को भारत सरकार राशन दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  कोरोना काल से शुरू हुई यह योजना आगे भी देश के गरीब व माध्यवर्गी लोगों के लिए जारी रहेगी। यह बात तो सरकार की ओर से स्पष्ट कर ली गई है। इस योजना के तहत आम लोगों को हर महीने 10 किलो अनाज दिया जाता है। सरकार की इस पहल से गरीब और आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब फर्जी और गलत तरीके से लाभ लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरे योजना बना ली गई है। वहीं सरकार की ओर से इस पर पूरा विचार किया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने सभी Ration Card धारकों को Ration Card e-KYC कराने का नोटिफिकेशन जारी किया है। Ration Card e-KYC की तारीख 30 सितंबर है। बहुत से लोगों ने e-KYC की प्रक्रिया तो पूरी कर ली है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अभी तक Ration Card e-KYC नहीं करवाए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश का एक इटावा जिला सबसे ऊपर है। यहां पर तकरीबन 40 फ़ीसदी Ration Card धारकों ने Ration Card e-KYC नहीं करवाया है।

सरकार ने साफ कर दिया है कि जिनका 30 सितंबर तक Ration Card e-KYC नहीं होगा, उन्हें राशन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अब इन Ration Card धारकों के लिए खतरा पैदा गया है और इनका नाम Ration Card की लिस्ट से हटा दिया जाएगा। क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जहां वह रहते नहीं हैं या फिर उनका निधन हो चुका है, फिर भी वो सरकार की इस योजना का फायदा उठा रहे हैं।

इटावा जिले में Ration Card e-KYC की स्थिति

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के Ration Card धारकों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इटावा में तकरीबन 40 फीसदी यानी 12 लाख Ration Card धारक ऐसे हैं जिनकी Ration Card e-KYC की प्रक्रिया नहीं हुई है। ऐसे पांच लाख लोग हैं, जिनका अभी तक वेरिफिकेशन ही नहीं हुआ है। अब इन लोगों के नाम Ration Card से काटे जा सकते हैं। हालांकि, 7 लाख लोगों की Ration Card e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे लोग जो e-KYC नहीं करवाए हैं, उनके पास अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। अगर पांच लाख Ration Card धारक अगर डेट लाइन के भीतर वैरिफिकेशन करवा लेते हैं तो वह बच सकते हैं। नहीं तो उनकी परेशान बढ़ जाएगी। अगर 30 सितंबर तक इन सभी लोगों ने Ration Card e-KYC कंप्लीट नहीं करवाई तो फिर इन लोगों के Ration Card से नाम काटे जा सकते हैं।

Ration Card e-KYC का महत्व

दरअसल, कई बार Ration Card धारक Ration Card e-KYC करवाने के लिए सरकारी दुकान या ऑनलाइन करना चाहते हैं, लेकिन कई बार तकनीकी खराबी या फिंगर प्रिंट नहीं लेने से उनका काम रुक जाता है। कई बार सर्वर डाउन होने के चलते या परिवार के अन्य सदस्यों के मौजूद न होने की वजह से इन लोगों की Ration Card e-KYC नहीं हो पाती है। तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी e-KYC फिंगरप्रिंट मैच न होने की वजह से अटकी जाती है।

फर्जी कार्डों पर राशन उठाने का मामला

Ration Card e-KYC एक रुटीन प्रक्रिया है। Ration Card में Ration Card e-KYC इसलिए करवाई जा रही है, ताकि राशन वितरण करने में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके। बहुत से Ration Card में ऐसे लोगों के नाम मौजूद हैं, जो लाभ लेने के पात्र नहीं हैं। या फिर वह पर रहते ही नहीं हैं, या उनकी मृत्यु हो चुकी है। फिर ऐसे लोगों के नाम राशन उठाए जा रहे हैं। Ration Card e-KYC की प्रक्रिया के बाद ऐसे लोगों के नाम Ration Card से काट दिए जाएंगे। Ration Card में बहुत से ऐसे लोगों के भी नाम दर्ज हैं, जिनके नाम से कोई और राशन उठा रहा है। ऐसे में सरकार ने Ration Card e-KYC की प्रक्रिया पूरी करने का नोटिफिकेशन जारी किया है।

विज्ञापन