Ration Card Apply Online: ऐसे घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं डिजीटल राशन कार्ड, दस्तावेजों से लेकर फीस तक, यहां जानें सबकुछ

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Ration Card Apply Online:  हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारें सुनिश्चित करती हैं कि उनकी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। वर्तमान में, बहुत से लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और जरूरतमंद हैं। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इनमें से एक प्रमुख योजना है राशन योजना, जिसके तहत लोगों के Ration Card बनवाए जाते हैं और उन्हें सस्ता या मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि, अब भी कई लोग ऐसे हैं जिनके Ration Card नहीं बने हैं। यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप घर बैठे ही अपना Ration Card बनवा सकते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं।

Ration Card बनाने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करें: सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने यूजर नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।

  • आवेदन का चयन करें: लॉग इन करने के बाद “विभागीय एकीकरण सेवाओं हेतु आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।

  • सेवा का चयन करें: “Apply for Integrated Service” के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

  • विभाग का चयन करें: डिपार्टमेंट के सेक्शन में “Food and Civil Supplies (Ration Card)” के विकल्प को चुनें।

  • NFSA सेक्शन में जाएं: “NFSA” के सेक्शन में जाएं।

  • नयी प्रविष्टि का चयन करें: नयी प्रविष्टि (पात्र गृहस्थी) के विकल्प पर क्लिक करें।

  • जनपद और क्षेत्र का चयन करें: अपने जनपद का नाम और क्षेत्र का चयन करके आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करें।

  • आय प्रमाण पत्र की जानकारी दें: अपना आय प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर और प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करके आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करें।

  • जानकारी की जांच करें: अब आपकी डिटेल आपके आय प्रमाण पत्र के आधार पर ओपन होकर आ जाएगी।

  • अपने विकास खंड का चयन करें |
  • ग्राम पंचायत व कोटेदार का सिलेक्शन करें |
  • परिवार के मुखिया का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करें |
  • मुखिया के पिता, पति व माता का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करें |
  • अपनी केटेगरी का चयन करें |
  • आवेदक अपना मोबाइल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करे |
  • आवेदक अपना आधार संख्या व पहचान पत्र संख्या दर्ज करें |
  • जेंडर व व्यवसाय का सिलेक्शन करें |
  • गैस कनेक्शन व विधुत कनेक्शन यदि है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करके उसकी डिटेल दर्ज करे अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |

Address Detail

  • एड्रेस के सेक्शन में अपना वर्तमान पता दर्ज करें |
  • वर्तमान पते के सेक्शन में गाँव, ग्राम पंचायत, विकास खंड, तहसील व जनपद का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपका वर्तमान पता व स्थायी पता Same है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करे, अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करके स्थायी पता दर्ज करें |
  • वर्तमान पता व स्थायी पता दर्ज करके “सुरक्षित करें एवं आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Family Detail

  • यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य है तो नए सदस्यों को जोड़कर तभी आगे बढ़ें |
  • नए सदस्य जोड़ने के लिए “नया परिवार का सदस्य जोड़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • परिवार के सदस्य का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करें |
  • सदस्य की जन्मतिथि व वार्षिक आय दर्ज करें |
  • सदस्य का जेंडर सेलेक्ट करें |
  • सदस्य के पिता व पति का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करे |
  • मुखिया के साथ सदस्य का सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • सदस्य का आधार संख्या दर्ज करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके “सदस्य जोड़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • इसी तरह परिवार के सभी सदस्य जोड़कर “सुरक्षित करें एवं आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Bank Detail

  • परिवार में बैंक खाता किसके नाम है उसका सिलेक्शन करें |
  • बैंक खाता धारक का नाम सेलेक्ट करें |
  • बैंक का नाम व शाखा का चयन करें |
  • IFSC कोड व बैंक खाता संख्या दर्ज करके “आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Attachment

    • अटैचमेंट के सेक्शन में मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक की पासबुक व आधार कार्ड अपलोड करना होता है |
    • फोटो:
      • JPG या JPEG
      • Width(चौड़ाई) 132* Hight(ऊँचाई) 170 pxl
      • 300 से 600 DPI के बीच में
      • अधिकतम साइज़ 30KB
    • आधार कार्ड, पासबुक:
      • JPG या JPEG
      • अधिकतम साइज़ 100KB
    • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद “आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
चाहिए होंगे ये दस्तावेज:-
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
  • आवासीय पता प्रमाण पत्र, जैसे- बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी।

विज्ञापन