skip to content

Ayushman Card: स्वास्थ्य मंत्रालय ने , चौंकाने वाला आंकड़ा किया साझा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Ayushman Card: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रति मिनट 177 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और हर मिनट 30 लाभार्थी अस्पताल में भर्ती हुए। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAYA) में शामिल होने का आह्वान किया, जिससे देश के गरीब और वंचित क्षेत्रों को लाभ होगा।

आयुष्मान भारत देश में चल रही सबसे बड़ी सरकारी कल्याणकारी योजना

स्वास्थ्य राज्यमंत्री बघेल ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ADBM) और एबी-पीएमजेएवाई के पांच साल पूरे होने पर आरोग्य मंथन कार्यक्रम को संबोधित किया।बघेल ने कहा कि आयुष्मान भारत देश में चल रही सबसे बड़ी सरकारी कल्याणकारी योजना है और इससे अमीरों की तरह गरीबों को भी मुफ्त चिकित्सा मिल रही है, जो पहले संभव नहीं था।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में 44 प्रतिशत महिला हैं। उनका कहना था कि योजना प्रत्येक दिन औसतन आठ अस्पतालों को शामिल करती है।

चुनौतियों और बेहतर तरीकों पर चर्चा और विचार-विमर्श

पंत ने बताया कि देश में प्रति मिनट 177 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 30 लाभार्थी हर मिनट अस्पताल में भर्ती हुए।राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में 25 और 26 सितंबर 2023 को आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में योजनाओं के साथ-साथ चलन, चुनौतियों और बेहतर तरीकों पर चर्चा और विचार-विमर्श होगा।