Post Office Scheme: गजब की है यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम, 5000 हर महीने जमा करने पर बनोगे लखपति
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम पर 6.5 फीस दी किधर से ब्याज ऑफर किया जाता है इसमें निवेश के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित है
Post Office Scheme: अगर आपने पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवाया है और अगर आप किसी परेशानी में आ जाते हैं जिस कारण आप इस अकाउंट को बंद करने की सोचते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप मैच्योरिटी से पहले भी अपने अकाउंट को बंद कर सकते हैं। यानी कि इस प्रीमेच्योर क्लोजर भी
Post Office Scheme: देश की सबसे बड़ी चैन पोस्ट ऑफिस (post office) के सेविंग देश के नागरिकों के लिए समय-समय पर कई स्कीम लेकर आता है और ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम को सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न (best returns ) देने के मामले में पसंद भी किया जाता है। इस स्कीम की लोकप्रियता (popularity ) इस कदर बढ़ गई है की पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को लोग लखपति बनने वाली स्कीम मानते हैं। इसमें हर महीने एक निश्चित राशि तय होती है जिसका निवेश करते हुए 10 साल में ₹800000 से अधिक का फंड जमा कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इतना ब्याज
बचत के मामले में सबसे भरोसेमंद पोस्ट ऑफिस की स्कीमों (schemes) को माना जाता है पोस्ट ऑफिस में बच्चे,बूढ़े या फिर जवान हर वर्ग के हिसाब से सेविंग्स स्कीम चलाई जाती हैम इसमें शामिल पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम निवेश का एक बढ़िया ऑप्शन बनकर उभरी हैम स्कीम में आप पैसा निवेश कर सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी (maturity) समय के बाद करें तो 5 साल का समय इसमें लगता है अब इसे बढ़ाकर 10 साल भी कर सकते हैं । बीते कुछ सालों में इसमें निवेश पर मिलने वाली ब्याज दर में भी बढ़ोतरी हुई है । इस ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.7 फ़ीसदी किया गया था।मात्र ₹100 से भी आप अकाउंट खोल सकते हैं
पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में अगर आप बात करें तो आप ₹100 से भी पोस्ट ऑफिस (post office ) में खाता खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस रैकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं। और इसमें ₹100 के निवेश से भी आप शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतर निवेश (maximum investment) के लिए कोई भी स्थाई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नाबालिक के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है इसमें माता-पिता को भी डॉक्यूमेंट के साथ अपना नाम देना जरूरी होता है।
प्रीमेच्योर क्लोजर के साथ लोन की सुविधा
अगर आपने पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट (account) खुलवाया है और अगर आप किसी परेशानी में आ जाते हैं जिस कारण आप इस अकाउंट को बंद करने की सोचते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप मैच्योरिटी से पहले भी अपने अकाउंट को बंद कर सकते हैं। यानी कि इस प्रीमेच्योर क्लोजर भी कहा जाता है । आप चाहे तो मेच्योरिटी पीरियड (maturity period) पूरा होने से पहले अकाउंट पर बंद कर सकते हैं। इसमें लोन की सुविधा भी दी जाती हैं। हालांकि 1 साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। इसकी ब्याज दर की बात करें तो आपको मिल रहे हैं ब्याज दर से दो फीसदी ब्याज अधिक देना होगा।
10 साल में ऐसे जुटा लेंगे ₹800000
पोस्ट ऑफिस की इस बेहतरीन निवेश स्कीम के बारे में बात करें तो इसका इंटरेस्ट (intrest ) का कैलकुलेशन करें तो आप इस स्कीम में हर महीने ₹5000 का निवेश भी कर सकते हैं। अगर आप ₹5000 का निवेश करते हैं तो इसके मैच्योरिटी (maturity ) के समय पर 5 साल में आपको कुल ₹300000 जमा करेंगे और इस पर 6.7 की व्यजदर से ब्याज दर के हिसाब से आपके खाते में 56830 जुड़ेंगे। इसके बाद आपका कुल फंड 356830 हो चुका होगा। अब आप इस अकाउंट (account) को और 5 साल के लिए आगे बढ़ते हैं तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 6 लाख रुपए होगी।
इसके साथ ही 6.7 फ़ीसदी के दर से इस जाम पर ब्याज की रकम 254272 रुपए बनेंगे इस हिसाब से देखा जाए तो फिर 10 साल में आपका जमा कुल फंड (total fund) 854 272 पर होगा। यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें की पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस भी काटा जाता है जिसे निवेशक द्वारा आईटीआर क्लेम (rti claim ) करने के बाद इनकम के हिसाब से वापस दिया जाता है। इस तरह से आप इसकी में भी पैसा निवेश करके पैसा बना सकते हैं।