Post office scheme || Post Office की सुपरहिट स्कीम ! एकबार जमा करें, हर महीने गारंटीड कमाई; ₹9 लाख पर देखें कैलकुलेशन
नियम के तहत इस स्कीम में तीन चार लोग भी खाता खोल सकते हैं
हाइलाइट्स
- हर कोई व्यक्ति बिना किसी गारंटी कहीं पर भी निवेश नहीं करता
- अगर उसको कहीं पर गारंटी मिल रही है और साथ में अच्छा रिटर्न तो वह निवेश
- Post Office की सुपरहिट स्कीम ! एकबार जमा करें, हर महीने गारंटीड कमाई
- हर कोई व्यक्ति बिना किसी गारंटी कहीं पर भी निवेश नहीं करता
- अगर उसको कहीं पर गारंटी मिल रही है और साथ में अच्छा रिटर्न तो वह निवेश
- Post Office की सुपरहिट स्कीम ! एकबार जमा करें, हर महीने गारंटीड कमाई
Post office scheme || यह बात तो बिल्कुल सच (truth) है कि आज के समय में हर कोई व्यक्ति बिना किसी गारंटी (gurantee) कहीं पर भी निवेश (investment ) नहीं करता अगर उसको कहीं पर गारंटी (gurantee) मिल रही है और साथ में अच्छा रिटर्न (good returns) तो वह निवेश करने से पीछे नहीं हटा ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए हो सकता है इसमें हम पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में आपको बता रहे हैं। अपने निवेश बिना कोई रिस्क लिये गारंटीड इनकम (guaranteed income) चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Schemes) सबसे बढ़िया ऑप्शन (best option) हैं। पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम MIS (Monthly Income Scheme) है। इसमें एकबार पैसा जमा करने पर अगले 5 साल तक हर महीने आपको गारंटीड इनकम आती रहती है। MIS में सिंगल (single ) और ज्वॉइंट अकाउंट (joint account) खुलवा सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी अकाउंट (maturity account) खुलने से अगले 5 साल तक रहती है। इस योजना की खास बात यह है कि 1 जनवरी 2024 से MIS पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
Post Office MIS: जान लें ये नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस (post office) की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख (9lakhs )और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा (deposit )nकरा सकते हैं। अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट (principal amount) 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड (maturity period) के बाद वापस मिल जाएगा। अगर आप चाहे और आपकी इच्छा हो तो आप इस अमाउंट को अगले 5 साल के लिए दोबारा (again) से निवेश कर सकते हैं। हर 5 साल बाद ऑप्शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम को आगे बढ़ा सकते हैं।
9 लाख जमा पर कितनी इनकम
मान लीजिए पोस्ट ऑफिस MIS में सिंगल अकाउंट (single account) खुलवाया और अपने अधिकतम (maximum) 9 लाख रुपये जमा किया। इस पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज (interest ) मिलेगा। इस तरह इसमें हर महीने 5,550 रुपये की इनकम (income ) होती रहेगी। इस तरह 12 महीनों में आपकी कुल आय (total income) 66,600 रुपये होगी। इस तरह अगले 5 साल में ब्याज से कुल 3.33 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी।
- How to Apply for the Post Office Scheme
- Step-by-Step Guide to the Post Office Scheme
- Setting Up the Post Office Scheme: A Comprehensive Tutorial
- Maximizing Benefits: Tips for the Post Office Scheme
- Understanding the Post Office Scheme: A Beginner's Guide
अगर आप चाहे तो दो या तीन लोग भी जुड़कर इसमें खाता (account) खुलवा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। नियम के मुताबिक, MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट (joint account) खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को जितने सदस्य होंगे उनमें बराबर दिया जाता है। आप अकाउंट को सिंगल से डबल (single to double) और डबल से सिंगल (double to single) भी कर सकते हैं इसके लिए सभी मेंबर्स की सहमति होना जरूरी होता है। इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर (maturity closure) हो सकता है. लेकिन इसमें कुछ कटौती होती है.
₹1000 रु से खुल जाएगा अकाउंट
POMIS स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट (account ) खुल सकता है और 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। . पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (post office monthly income scheme)में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ (I'd proof) के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट (passport) या वोटर कार्ड (voter card) या ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) होना चाहिए।
आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ (photograph ) देने होंगे। एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल (utility bill) मान्य होंगे। ये डॉक्युमेंट लेकर आपको पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा। खाता (account ) खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये आप कैश या चेक (cash or check)के जरिए भी जमा कर सकते हैं।