Post Office Saving Scheme: आ गई पोस्ट ऑफिस की धासू स्कीम, सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने पर पूरा होगें लाखों के सपने

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Post Office Saving Scheme:  आजकल के इस अर्थ युग में हर कोई मोटी कमाई (high earnings) करना चाहता है। अगर आप भी कोई बड़ा निवेश (investment) कर मोटा फंड (big fund) बनाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small savings schemes) बेहद पॉपुलर हैं। इसके जरिए मोटी कमाई (high earnings) कर सकते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit – RD) है। इसमें आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित (safe) रहेगा। यानी किसी भी तरह का कोई जोखिम (risk) नहीं है। जितना पैसा निवेश (investment) करेंगे, उससे कहीं ज्यादा रिटर्न (returns) मिलेगा। हर महीने सिर्फ 5000 रुपये निवेश (investment) करने पर 8 लाख रुपये तक की मोटी रकम (fund) जुटा सकते हैं। वहीं 10,000 रुपये जमा करने पर 16 लाख का मोटा फंड (big fund) तैयार कर सकते हैं।

बता दें कि डाक घर की डिपॉजिट (deposit) पर भारत सरकार की सॉवरेन गारंटी (sovereign guarantee) होती है। जब कि बैंकों में जमा पर अधिकतम 5 लाख तक ही रकम सुरक्षित (safe) रहती है। इस तरह, हर महीने छोटी बचत (small savings) को निवेश (investment) कर लाखों का फंड (fund) तैयार कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी स्कीम है। जो छोटी बचत (small savings) को बढ़ावा देती है। वैसे तो इसकी मैच्योरिटी (maturity) 5 साल की है, लेकिन आप इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। डाक घर की RD में हर महीने कम से कम 100 रुपये जमा करना होता है। इसमें अधिकतम निवेश (investment) की कोई लिमिट (limit) नहीं है। इसके जरिए शानदार रिटर्न (returns) हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत 6.7 फीसदी का ब्याज (interest) दिया जा रहा है। इसके साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) की दर से ब्याज (interest) मिलेगा। RD में सिंगल अकाउंट (single account) और ज्वॉइंट अकाउंट (joint account) दोनों की सुविधा मिलती है।

ऐसे बनाएं 8 लाख का फंड (Fund)

अगर आप हर महीने डाक घर की RD में 5,000 रुपये जमा करते हैं। तब 10 साल की अवधि में मैच्योरिटी (maturity) पर 8,54,272 रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की RD पर मौजूदा समय में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज (interest) मिल रहा है। ब्याज (interest) की कम्पाउंडिंग (compounding) तिमाही आधार पर की जाती है।

लग सकता है जुर्माना (penalty)

निश्चित समय पर जमा नहीं करने पर पेनल्टी (penalty) देनी पड़ती है। यह प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रुपये होगी। कहने का मतलब ये हुआ कि अगर आप कोई भी किश्त (installment) जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको 1 फीसदी जुर्माना (penalty) भरना पड़ेगा। वहीं 4 बार किश्त (installment) न भरने पर आपका अकाउंट (account) बंद कर दिया जाएगा।

लोन (loan) की है सुविधा

एक साल के बाद जमा रकम (deposited amount) का 50 फीसदी तक एक बार लोन (loan) लेने की भी सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिसे ब्याज (interest) के साथ एकमुश्त रिपेमेंट (repayment) किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस अकाउंट (account) को एक डाक घर से दूसरे में ट्रांसफर (transfer) भी किया जा सकता है। इसे IPPB सेविंग अकाउंट (IPPB saving account) के जरिए ऑनलाइन भी किश्त (installment) जमा कर सकते हैं।

विज्ञापन