Post Office RD 2024 || पोस्ट ऑफिस की RD पर पाएं 6.7% ब्याज, बिना अकाउंट तुड़वाए ले सकते लोन, यहां जाने पूरी डिटेल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Post Office RD 2024 || भारत में मौजूदा समय में Post Office की ओर से कई प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही है जिसके माध्यम से ग्राहक और Post Office के उपभोक्ता आसानी से जबरदस्त पैसा जुटा सकते हैं। वहीं यदि आप किसी भी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो Post Office में आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है । क्योंकि सबसे खास बात यह है कि आपके यहां पर बढ़िया रिटर्न मिलता है। Post Office RD में एक ऐसा ही निवेश है जिसमें आपको 6 पॉइंट 7% का ब्याज मिलता है । आज हम आपको एक ऐसी Post Office की ही स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप इस स्कीम में महज 10 महीने में ₹800000 का फंड जुटा सकते हैं। यदि आप भी Post Office में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं

जिसमें आपको 5 साल बाद मैच्योरिटी होने पर आपके हाथ बढ़िया पैसा होगा क्योंकि आपको बताने की इसमें अच्छी बात यह है कि आपको 6 पॉइंट 7% का सालाना ब्याज के हिसाब से देखें तो आपका 5 साल तक आप अगर हर महीने ₹2000 जमा करवाते हैं तो मैच्योरिटी के समय आपको एक लाख 45000 का रिफंड पैसा मिलेगा। वहीं यदि आप Post Office की इस रोड स्कीम में हर महीने ₹5000 का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल तक के निवेश के बाद ₹300000 तक की राशि जमा करवानी होगी जिस पर आपको 6 पॉइंट 7% ब्याज दर से पैसा मिलता है अगर आपका ब्याज 56 830 रुपए हो जाएगा। इसी तरह आप मैच्योरिटी के समय 356830 मिलेगा।

हर महीने ₹3000 का निवेश

वहीं यदि हर महीने ₹3000 का निवेश यदि आप Post Office की इस आईडी में करते हैं तो आपको 5 साल में 180000 रुपए जमा करवाने होंगे इसमें आपको 6 पॉइंट 7% की दर से ब्याज मिलता है तो इस बात से जाहिर है कि आपकी राशि 34 हजार 97 रूपये हो जाएगी। वहीं अगर RD में आप 1 हजार रुपए प्रति महीने की रकम जमा करते हैं, तो 6.5% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के बाद मैच्योर होने पर आपको लगभग 70 हजार 989 रुपए मिलेंगे। RD में जमा पैसे पर लोन लेने की भी सुविधा
 

Post Office की RD से लोन की सुविधा

जमा पैसों पर Post Office की RD से लोन भी ले सकते हैं। इससे आपको RD मैच्योरिटी से पहले नहीं तुड़वानी पड़ती है और पैसों की इमरजेंसी में आपका काम भी बन जाता है। यह व्यक्तिगत लोन से कम ब्याज पर लोन देता है। आप लोन सुविधा का लाभ ले सकते हैं अगर आप लगातार 12 किस्त Post Office की 5 साल वाली RD में जमा करते हैं। यानी इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम एक वर्ष तक निरंतर धन देना होगा। एक साल बाद, आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं।
 
भारत का कोई भी नागरिक Post Office में RD अकाउंट खोल सकता है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र के नाबालिग इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। किसी भी Post Office में अकाउंट खोला जा सकता है।
 

Post Office योजना से जुड़ी कुछ खास बातें 

 
  • Post Office RD एक मासिक निवेश योजना है, जिस पर अभी 6.7% वार्षिक ब्याज दर मिल रहा है।
  • योजना की अवधि 5 साल तक है।
  • 5 साल पूरा होने पर RD अकाउंट में हर महीने 10,000 रुपए का निवेश आपको 1 लाख 13 हजार 659 रुपए देता है।
  • Post Office RD अकाउंट में हर महीने आप न्यूनतम 100 रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
  • दो व्यस्क ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
  • नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है।
  • Post Office में एक से ज्यादा रेकरिंग अकाउंट भी आप खुलवा सकते हैं।
  • RD अकाउंट एक Post Office से दूसरे में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।
  • अगर आप किसी महीने पैसा जमा नहीं करते हैं, तो आपको हर 100 रुपए पर 1 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।
  • आप एक साल बाद निवेश का 50 परसेंट निकाल सकते हैं। RD पर किसी तरह TDS भी नहीं लगता है। हालांकि RD से हुई कमाई पर टैक्स लगता है।

विज्ञापन