PM Kisan yojna : 64 लाख से ज्यादा किसानों की हुई चांदी, खाते में क्रेडिट होंगे 7000 रुपए, सरकार ने बनाई लाभार्थियों की लिस्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

PM Kisan yojna :  सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)  है। इसी तरह राज्य सरकार भी अपने यहां किसानों के लिए कुछ फायदेमंद कार्यक्रमों को लागू करती है। यहां चर्चा की जा रही योजना है रायथुबंधु योजना,(Rythu Bandhu Scheme)  जो किसानों को हर साल 10 हजार रुपए का लाभ देती है। लेकिन ये लाभ सिर्फ किसानों को मिलते हैं। जो पीएम किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)  के तहत पंजीकृत हैं। आपको बता दें कि तेलंगाना की सरकार (Government of Telangana)  किसानों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये का लाभ देती है। किसानों को हर 6 महीने में ये लाभ मिलते हैं।

इस तरह मिलेंगे 7000 रुपए

रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत प्रति वर्ष दो बार 5000 से 5000 रुपये का लाभ मिलता है। जानकारी मिल रही है कि पात्र किसानों को पीएम किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)  के तहत मिलने वाली 18वीं किस्त कब मिलेगी। रायथुबंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत मिलने वाली 5000 रुपए की किस्त भी लगभग उसी समय दी जाएगी। यानी तेलंगाना (Telangana) के किसानों को कुल 7000 रुपये मिलेंगे। लेकिन इन दोनों किस्तों में समय का बदलाव हो सकता है। लेकिन ये पैसे किसानों को कुछ ही समय में मिलते हैं। 

किन किसानों को मिलता है लाभ 

रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) केन्द्र सरकार (Central Govt) की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की तरह है। 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 10 हज़ार रुपये देती है। रबी और खरीफ फसल (Rabi and Kharif crops) के दोनों सीजन (season) शुरू होने से पहले सरकार 5 से 5 हजार रुपये किसानों के खाते (farmers’ accounts)  में डालती है।इन किसानों को भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ मिलता है, जो केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) द्वारा उनके खाते में हर साल 16 हजार रुपए डालती है।

विज्ञापन