PM Kisan Samman Nidhi 20vi Kist:क‍िसानों इंतजार खत्‍म, आज खाते में आया पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि का पैसा

PM Kisan Samman Nidhi 20vi Kist:देश के करोड़ों किसानों को शुक्रवार की सुबह बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से PM Kisan Samman Nidhi 20vi Kist जारी कर दी है। इस बार भी योजना के तहत 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ₹2000 की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा है, तो आपको पैसे का मैसेज भी आ गया होगा।

काफी समय से था इंतजार

किसानों को इस किस्त का लंबे वक्त से इंतजार था। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के पिछले दिनों व्यस्त कार्यक्रम और विदेश दौरे की वजह से इस बार कुछ देरी हो गई। लेकिन अब खातों में पैसा पहुंचते ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

पैसा मिला या नहीं? ऐसे करें चेक
अगर आप इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं और आपने ई-केवाईसी, आधार वेरिफिकेशन और बैंक डिटेल्स सही तरीके से अपडेट कर रखी है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। पैसा सीधे खाते में पहुंचता है और मैसेज मोबाइल पर आ जाता है।

यदि अब तक मैसेज नहीं आया है, तो आप यह स्टेप्स अपनाकर चेक कर सकते हैं:

  1. pmkisan.gov.in पर जाएं
  2. “बेनिफिशियरी स्टेटस” पर क्लिक करें
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
  4. किस्त का स्टेटस आपके सामने होगा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर आपके साथ धोखाधड़ी न हो जाए, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र सरकार की अलग से कोई लिंक नहीं भेजा जाता है और न ही कोई फोन कॉल आती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई कॉल आती है जो आपको पैसा दिलवाने का दावा करे, तो उनसे अपनी जानकारी साझा न करें। ऐसा करने से आपका खाता खाली हो सकता है।

21वीं किस्त कब आएगी?

अब सवाल उठता है कि अगली यानी 21वीं किस्त कब तक आ सकती है? सरकारी आंकड़ों को देखा जाए तो यह किस्त आमतौर पर अगस्त से नवंबर के बीच में आती है। बीते कुछ सालों में यह किस्त कभी अगस्त, कभी अक्टूबर और कभी नवंबर में जारी हुई है। इस बार चूंकि दिवाली अक्टूबर में है, इसलिए उम्मीद है कि अगली किस्त त्योहार से पहले यानी अक्टूबर महीने में आ सकती है।