LIC Jivan Anand Policy || LIC की सबसे सुपर डूपर स्कीम, 45 का निवेश करने पर 25 लाख मिलेंगे, यकीन नहीं तो देखो गणना
न्यूज हाइलाइट्स
LIC Jivan Anand Policy || भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और देश के करोड़ों लोगों का भरोसा LIC पर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) ने देश के हर वर्ग और हर आयु के लोगों के लिए कई स्कीमों को उपलब्ध कराया है। एलआईसी में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें पूरी तरह से रिटर्न की गारंटी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) ने लोगों को बहुत अधिक रिटर्न का लाभ देने वाली एक बेहतरीन स्कीम चलाई जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की एक पॉलिसी है जिसका नाम Jivan Anand Policy है और इसका दूसरा नाम प्रीमियम टर्म पॉलिसी है।
LIC Jivan Anand नीति विवरण
भारतीय जीवन बीमा निगम Jivan Anand Policy में निवेश करके आप आसानी से 25 लाख रूपए तक का धन अपने भविष्य के लिए एकत्रित कर सकते हैं। ग्राहकों को इस पॉलिसी में हर महीने 1358 रुपए का निवेश करना होगा और हर दिन 45 रुपए का निवेश करना होगा। आपका कुल सालाना निवेश 16300 रूपए (प्रतिदिन 45 रूपए) काफी कम है, लेकिन इससे आप आसानी से लाखों रूपए का निवेश कर सकेंगे। इस पॉलिसी में आपको 5 लाख रूपए तक का सम एश्योर्ड मिलता है, और इसमें निवेश करने की अवधि 35 वर्ष है। 35 साल के बाद में आपको Maturity पर 25 लाख मिलेंगे।
LIC Jivan Anand Policy लाभ
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की LIC Jivan Anand नीति में ग्राहकों को कई लाभ मिलते हैं। इस पॉलिसी के तहत LIC अपने ग्राहकों को दुर्घटना मृत्यु बीमा, विकलांगता बीमा, टर्म बीमा और गंभीर बीमारी बीमा प्रदान करता है। LIC की इस स्कीम में न्यूनतम बिमा राशि एक लाख है और पॉलिसी धारक को कभी भी सम एश्योर्ड में बढ़ौतरी मिल सकती है। लीछ इस स्कीम में अपने ग्राहकों को मृत्यु के मामले में 125 प्रतिशत तक का बोनस लाभ देती है, जो अलग-अलग होता है।
LIC Jivan Anand Policy कहां से खरीदेंगे
अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की LIC Jivan Anand Policy को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आप अपने नजदीकी LIC के ऑफिस में भी जाकर इसको ले सकते है और इसके अलावा किसी भी अपने नजदीकी LIC Agent से भी खरीदारी कर सकते है। इसके अल्वा अगर आप ऑनलाइन इस पॉलिसी को खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से खरीदारी की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
विज्ञापन