Kisan Vikas Patra: Post Office की ये स्कीम है कमाल, महज 115 महीने में पैसा डबल होने की पूरी गारंटी

 

Kisan Vikas Patra: अगर आप भी अपनी बचत को किसी सुरक्षित योजना (Safe Scheme) में लगाकर बढ़ाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाओं पर भरोसा कर सकते हैं। इन योजनाओं में न केवल सरकार (Government) की तरफ से पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि इसमें मिलने वाला ब्याज (Interest) भी बेहद बढिया है। इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना है। इसमें निवेशकों को महज 115 महीनों में पैसे दोगुने करने की गारंटी मिलती है।

सिर्फ ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई कमाई (Income) का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश (Investment) करना चाहता है, ताकि भविष्य में किसी आर्थिक संकट (Financial Problem) से बचा जा सके। पोस्ट ऑफिस की यह योजना आपको ₹1000 की न्यूनतम राशि से खाता खोलने की सुविधा देती है। इसमें सबसे खास बात ये है कि निवेश पर कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसका मतलब आप अपनी क्षमता के अनुसार जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।

सालाना 7.5% का ब्याज, बिना किसी जोखिम के

इस योजना में आपको हर साल 7.5% का ब्याज (Interest Rate) मिलता है, जो किसी भी बैंक एफडी (Bank FD) या दूसरी सेविंग स्कीम की तुलना में बेहतर है। यह ब्याज सालाना कंपाउंडिंग (Compounding) के आधार पर मिलता है। Kisan Vikas Patra (KVP) का मेच्योरिटी पीरियड 115 महीने यानी लगभग 9 साल 7 महीने है। खास बात यह है कि इसमें आप सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों खोल सकते हैं।

एक व्यक्ति खोल सकता है कितने भी अकाउंट

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या एक व्यक्ति कई अकाउंट (Multiple Accounts) खोल सकता है। इस स्कीम में कोई लिमिट नहीं (No Limit) है। आप जितने चाहें KVP अकाउंट खोल सकते हैं। इतना ही नहीं, 10 साल से ऊपर के बच्चों (Children Above 10 Years) के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है।

ऐसे होता है पैसा पूरा कैलकुलेशन

पैसा डबल कैसे होता है? मान लीजिए आपने ₹1 लाख का निवेश (Investment) किया है। पहले साल 7.5% ब्याज से आपको ₹7,500 मिलेंगे, जो कि अगले साल के प्रिंसिपल (Principal) में जुड़ जाएंगे। इस तरह अगले साल ब्याज बढ़कर ₹8,062 हो जाएगा। धीरे-धीरे यह राशि बढ़ती जाती है और 115 महीनों के बाद डबल होकर ₹2 लाख हो जाती है।