SBI Amrit Kalash Scheme || SBI की 400 दिन वाली FD में 5 Lac जमा करने पर कितना मिलेगा ब्याज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

SBI Amrit Kalash Scheme || SBI अमृत कलश स्कीम में 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल FD स्कीम अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) में निवेश के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। फिलहाल इसमें निवेश की डेडलाइन 30 जून, 2024 है।  SBI की स्पेशल FD स्कीम अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) 400 दिन में मैच्योर होगी। इसमें रेगुलर ग्राहकों को 7.10% जबकि सीनियर सिटिजंस को 7.60% तक ब्याज दिया जा रहा है। अगर कोई रेगुलर कस्टमर इस स्कीम में 5 लाख रुपए लगाता है तो उसे 7.10% के हिसाब से 400 दिन में कुल रकम 5,39,612 रुपये मिलेगी। यानी 13 महीने में 39,612 रुपये ब्याज मिलेगा। Image credits: Freepik

सीनियर सिटिजंस को 5 लाख के निवेश पर कितना फायदा? 

वहीं, अगर कोई सीनियर सिटिजन इसमें निवेश करता है तो उसे 7.60% की ब्याज दर से 5 लाख के निवेश पर 400 दिनों में 5,42,490 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 42,490 रुपये की कमाई होगी। SBI की अमृत कलश एफडी (SBI Amrit Kalash Scheme) में निवेशक अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो ब्याज का पैसा मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर ले सकते हैं। Image credits: Freepik

अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) में अगर कोई ग्राहक मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालता है तो उसे लागू ब्याज दर में आधा से 1 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। SBI की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Scheme) में आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं। SBI की अमृत कलश योजना को मई, 2020 में लॉन्च किया गया था।   नेटबैंकिंग या फिर SBI के YONO ऐप से भी कर सकते हैं निवेश ऑनलाइन निवेश के लिए नेटबैंकिंग या फिर SBI के YONO ऐप के जरिए आप इसमें पैसा लगा सकते हैं। 

विज्ञापन