Good News farmers : किसानों पर मेहरबान हुई सरकार, माफ कर दिया बैंकों का लोन, यहां चेके करे अपना नाम
Good News farmers : सरकार का पूरा फोकस किसानों (farmers) का आमदनी बढ़ाकर दोगुना करना है, यही वजह है कि सरकार अब किसानों को लेकर एक से बढ़कर एक योजना (Plan) का ऐलान कर रही है. इस क्रम में सरकार ने बैंक लोन (Government bank loan) माफ करने का फैसला किया है. देश में केंद्र और राज्य (center and state) सरकारें हर वर्ग और गरीब कल्याण (poor welfare) के लिए कई योजनाएं (Plan) चला रही हैं.
Good News farmers : सरकार का पूरा फोकस किसानों (farmers) का आमदनी बढ़ाकर दोगुना करना है, यही वजह है कि सरकार अब किसानों को लेकर एक से बढ़कर एक योजना (Plan) का ऐलान कर रही है. इस क्रम में सरकार ने बैंक लोन (Government bank loan) माफ करने का फैसला किया है. देश में केंद्र और राज्य (center and state) सरकारें हर वर्ग और गरीब कल्याण (poor welfare) के लिए कई योजनाएं (Plan) चला रही हैं. इसमें कई योजनाएं तो ऐसी हैं, जिसमें किसानों पर फोकस (focus) किया गया है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) काफी चर्चित रही है. दरअसल, सरकार की योजना किसानों की आमदनी दोगुनी करना चाहती है. इन्हीं योजनाओं में किसानों की कर्जमाफी भी शामिल है. इस क्रम में देश के एक राज्य से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां राज्य सरकार (state government) ने किसानों का लोन माफ करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से किसानों में भारी खुशी का माहौल है.
माफ किया किसानों का बैंक लोन
दरअसल, हरियाणा की नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini of Haryana) सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. इस घोषणाओं में किसानों की कर्जमाफी शामिल है. हरियाणा सरकार ने किसानों का करीब 133 करोड़ रुपए लोन माफ करने की घोषणा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि पिछले साल किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेलना पड़ा था, जिसके चलते उनकी फसल बर्बाद हो गई थी और उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को 137 करोड़ रुपए का कर्ज देगी.
MSP को लेकर भी किया बड़ा ऐलान
यही नहीं हरियाणा सरकार (Riyana Government) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price ) यानी एमएसपी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. सरकार ने एमएसपी पर खरीदी जानी वाली फसलों की सूची में वृद्धि की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि अब 14 के स्थान पर राज्य सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार (The state government) ने केंद्र की तरह 10 नई फसलों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला लिया है.