Government Scheme For Farmers || किसानों के लिए केंद्रीय और राज्य सरकारों ने कठोर कार्यक्रम लागू किए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है। देश के किसानों को इस योजना से चार लाख से पाँच सौ लाख रुपये मिलेंगे। यूपी सरकार ने मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए ये योजनाएं शुरू की हैं। उसकी योजना में मिलेट्स बीज उत्पादन, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र और मिलेट्स स्टोर शामिल हैं। गौरतलब हैं कि योगी सरकार श्री अन्न और इससे जुड़ें किसानों के उत्थान पर स्पेशली काम कर रही है। मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में श्री अन्न महोत्सव औप कार्यशाला का भई आयोजन किया था।
जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन || Government Scheme For Farmers ||
मिलेट्स खुद सहायता समूह, कृषक संगठन, उद्यमी और कृषक अनुप्रयोगों को पुनरोद्दार कार्यक्रम की कई स्कीम्स में शामिल कर सकते हैं। ये लोग मिलेट्स स्टोर और मोबाइल आउटलेट में से किसी एक में ही अप्लीकेश करने के पात्र होंगे।
कब से कब तक कर सकते हैं अप्लीकेशन || Government Scheme For Farmers ||
एनजीओ, कृषक उत्पादन संगठन, कारोबारी और किसान 11 से 16 दिसंबर तक आवेदन करने के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उनको ऑनलाइन अप्लीकेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 दिसंबर की दोपहर 12 से 16 दिसंबर की रात 12 बजे तक ओपन होगी।
यहां पूरी करें आवेदन प्रक्रिया || Government Scheme For Farmers ||
- अनुदान पाने के लिए यूपी की कृषक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.agriculture.up.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- यहां पर आवेदन करने के लिए पात्रता सर्वे और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है।
- अब आपकी तरफ से इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मौजूद लिंक पर पूरी विवरण देना होगा।
- रजिस्ट्रेशन की प्रिंट कॉपी और दूसरे सभी जरुरी रिकॉर्ड अपने जिले के कृषि निदेशकों के कार्यालयों में सबमिट करना होगा।