Govt Scheme || मात्र 7 रुपये की बचत करके इस स्कीम में निवेश करने पर हर महीने मिलेगी पांच हजार की पेंशन
न्यूज हाइलाइट्स
Govt Scheme || हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करता है, जो आने वाले समय में उसे वित्तीय परेशानी का सामना न करने दे. कई लोग इस बचत को ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं, जहां से रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें नियमित इनकम होती रही यानी पेंशन मिलती रही.
इस मामले में सरकारी Scheme (Govt Scheme) अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) खासी लोकप्रिय है. इस सरकारी योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस Scheme से 5 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. केंद्र सरकार की अटल पेंशन Scheme में आप 210 रुपये के निवेश से 5000 रुपये के पेंशन का जुगाड़ आसानी से कर सकते हैं. इस Scheme में निवेश करने वालों को रिटायरमेंट की उम्र यानी 60 साल के बाद पेंशन की रकम मिलनी शुरू हो जाती है.
अटल पेंशन योजना (APY Scheme) के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के ऐसे सभी बैंक खाताधारक निवेश कर सकते हैं, जो करदाता नहीं हैं. अगर आपकी उम्र 18 साल है, तो आपको 60 साल की उम्र में 5000 रुपये के पेंशन फंड के लिए हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा. हर दिन के हिसाब से देखें तो आपको महज 7 रुपये बचाने होंगे और इस छोटी सी रकम के जरिए आप सालाना 60000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं. खास बात ये है कि इस सरकारी पेंशन Scheme (Pension Scheme) में पेंशन की गारंटी खुद सरकार देती है.
कैसे मिलेगी हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन
कई लोगों को निवेश की सही समय पर जानकारी नहीं होती है तो वे बाद में भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरुआत करने से भविष्य में रिटर्न अच्छा मिलेगा. यदि कोई चालीस साल की उम्र से निवेश की शुरुआत करता है तो आने वाले बीस साल तक निवेश जारी रखना होगा.
विज्ञापन