Budget 2024 || देश की करोड़ों महिलाओं के लिए खुशखबरी, मनरेगा में लिए महिलाओं को विशेष आरक्षण
न्यूज हाइलाइट्स
Budget 2024 || फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में पेश करने वाली है । फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण इस बार छठी बार बजट पेश करेंगे हालांकि इस साल आम चुनाव होने वाले हैं । इसीलिए इस बार फाइनेंस मिनिस्टर की तरफ से पेश किए जाने वाला बजट एक अंतरिम बजट होगा आम चुनाव के बाद जब नई सरकार का गठन होगा उसके बाद फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा ।
जानकारों का यह मानना है कि इस बार अंतिम बजट में सरकार कृषि और महिलाओं को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है तो चलिए जाने की कोशिश करते हैं कि इस बार मोदी सरकार अंतिम बजट के दौरान महिलाओं और किसानों के लिए क्या कुछ पेश करेगी । सबसे पहले हम बात करते हैं महिलाओं की तो इस बार के अंतिम बजट में महिलाओं के लिए भी बजट का आकार बढ़ाया जा सकता है । पिछले 10 सालों में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर बजट खर्च का दायरा 30% तक बढ़ा है । इस बार के अंतिम बजट में सरकार डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसी योजना ला सकती है । महिला के लिए कौशल विकास योजना का भी ऐलान किया जा सकता है और ऐसा पॉसिबल है कि महिला किसानों के लिए सम्मान निधि के रूप में सालाना ₹12000 तक की राशि देने का ऐलान भी किया जाए । मनरेगा के लिए महिलाओं को विशेष आरक्षण और ज्यादा मानदेय देने के भी उम्मीद है इसके लिए महिलाओं को ब्याज रहित लोन देने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है इसके अलावा महिलाओं के लिए पूरे देश में लाडली बहन योजना लाने की उम्मीद भी जताई जा रही है ।
अब बात करते हैं किसानों की जिस पर हमेशा से यह कहा जाता है कि पीएम मोदी का एक खास फोकस देखने को मिलता है । आने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने की कोशिश सरकार करेगी । जानकारो की माने तो इस फाइनेंशियल ईयर के लिए केंद्र सरकार ने एग्री लोन के लिए 20 लाख करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया था वह इस बार के बजट में सरकार किसान सम्मन निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी की भी अनाउंसमेंट कर सकती है । किसान सम्मन निधि को वर्तमान के ₹6000 से बढ़कर ₹8000 ₹9000 तक किया जा सकता है । इस बार के बजट में सरकार नेशनल पेंशन स्कीम अट्रैक्टिव बनाने की अनाउंसमेंट कर सकती है इस बार के अंतिम बजट में सरकार का फोकस आम लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को बढ़ावा देने पर हो सकता है । साल 2024 के अंतिम बजट में मोदी सरकार किसानों के फसल के साथ-साथ हेल्थ और जीवन बीमा योजनाओं का प्रस्ताव भी ला सकती है इसके अलावा हेल्थ सेक्टर की अगर हम लोग बात कर ले आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस कवर बढ़ाया जाएगा ।
वहीं सरकार शिक्षा और स्किल को लेकर भी बड़ी घोषणाएं कर सकती है द। 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षणपेश किया जा रहा है। जिसे हम इकोनामिक सर्वे रिपोर्ट में कह सकते हैं इस बार सांसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और वह 9 फरवरी तक चलेगा और आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों पर यह पता लगाया जाता है कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर में क्या कुछ महंगा हो सकता है । वहीं क्या कुछ सस्ता हो सकता है और इसी सर्वे से यह पता चलता है कि पिछले 1 साल के अंदर देश की अर्थव्यवस्था ने कैसा प्रदर्शन किया है खैर महिलाओं और किसानों के लिए सरकार का हमेशा से एक फॉक्स देखने को मिला है जानकारों का यह मानना है कि इन दोनों वर्गों के लिए सरकार कुछ ना कुछ अनाउंस जरूर करेगी जैसे 2019 के अंतरिम बजट में सरकार में किसान सम्मन निधि योजना को पेश किया था तो इस बार हो सकता है महिलाओं के लिए किसानों के लिए कुछ सरकार इस तरीके के अनाउंसमेंट कर सकती है।
#budget2024 #interimbudget #modigovt #budgetforcommonman #budgetforhealth #nirmalasitharaman #lokdabhaelection #budgetexpectatations #bankingsector #budgetforwomen #budgetforfarmers #budgetforagriculture #railwaybudget #defencebudget #evbudget #autobudget #budget2023 #budgetsharemarket