PM Kisan Yojana : सरकार का बड़ा फैसला, इन करोड़ों किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, फाइल हुई तैयार!

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

PM Kisan Yojana : वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त को लेकर चर्चा गर्म है। क्योंकि विभागीय अधिकारी लाभार्थियों (departmental officers beneficiaries) की सूची बनाने लगे हैं। आपको बता दें कि 18 जून को 17वीं किस्त पात्र 9.26 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई। उस समय भी करोड़ों लोग ऐसी किसान योजना (farmer scheme) का लाभ नहीं ले रहे थे। जिन्होंने सरकारी नियमों (government regulations) का पालन नहीं किया था। आपको बता दें कि सरकारी रिपोर्टों (government reports) के अनुसार लगभग 1 करोड़ किसानों ने योजना में नामांकन (Enrollment) किया है। लेकिन लाभार्थियों की संख्या (number of beneficiaries) लगातार कम हो रही है। इसका सीधा कारण यह है कि योजना में कुछ गलत होने लगा है। जो दूर करने के लिए सरकार ने कई नियम बनाए हैं।

क्या है किस्त न मिलने के कारण

पहले, यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी हैं, तो आपको पोर्टल (portal) पर सही जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा, आपको तुरंत ईकेवाईसी (ekyc) करानी होगी। आज सरकार ने फेस ईकेवाईसी (ekyc) की सुविधा भी किसानों को दी है। ईकेवाईसी (ekyc) नहीं करने पर आप 18वीं किस्त से बाहर हो जाएंगे।  पीएम किसान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) का लाभ भी नहीं मिलेगा अगर आपने भूलेख सत्यापन (Bhulekh Verification) नहीं कराया है। इसलिए सभी लाभार्थी किसानों (beneficiary farmers)  को उपरोक्त तीनों कार्यों को जल्दी से पूरा करना चाहिए। अन्यथा हाथ धोना पड़ सकता है।

ढाई करोड़ किसानों को नहीं मिला था लाभ

आपको बता दें कि योजना (scheme) की शुरुआत में लगभग 12 करोड़ लोग लाभार्थी (Beneficiary)  हुआ करते थे। 10वीं बार भी संख्या लगभग 11 करोड़ थी। लेकिन विभाग को आवश्यक नियम बनाने पड़े जैसे ही कुछ अपात्रों (ineligible)  ने योजना का लाभ लेना शुरू किया। इसके बाद लाभार्थियों (Beneficiary)  की संख्या घटकर 9.26 करोड़ रह गई है। जिन किसानों को 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिला, उन्हें उक्त तीन आवश्यक कार्यों को तुरंत पूरा करना चाहिए। 

विज्ञापन