Balika Samridhi Yojana || सरकार की इस याेजना से सुरक्षित होगा बेटी का भविष्य, जन्म से लेकर पढ़ाई तक का सारा खर्चा उठाएगी सरकार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Balika Samridhi Yojana || भारत सरकार की ओर से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है। हालांकि आपको बता दें कि कई राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्य में भी योजनाएं चलाई हुई है और बेटियों का पूरा खर्चा उठाने का जिम्मा लिया हुआ है लेकिन आज हम आपको केंद्र सरकार की Balika Samridhi Yojana के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो जन्म से लेकर अपनी पढ़ाई तक का पूरा खर्चा सरकार उठाती है। देश की बेटियों के अच्छे पालन पोषण और उनकी अच्छी पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार की ओर से हालांकि कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है

जिनके माध्यम से बच्चियों के भविष्य में आर्थिक की रूप से मजबूत बनाया जाता है ऐसे ही केंद्र सरकार की Balika Samridhi Yojana है जिसमें सरकार की ओर से बेटियों के जन्म से लेकर उन्हें अच्छा शिक्षक प्रधान करने का बीड़ा उठा रही है। आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा साल 1997 में की हुई है जिसे मुख्य रूप से गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बेटियों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को बनाया गया है बेटियों के भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए इस योजना से देश की कई बेटियां लाभार्थी हुई है। वहीं अब लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को फिर से सक्रिय में लाया हुआ है और हर राज्य की बेटियों को इसका लाभ दिया जा रहा है

लाभ कब मिलते हैं? || Balika Samridhi Yojana

बेटी के जन्म लेने पर मां को पहली बार पांच सौ रुपये मिलते हैं। जब बच्ची स्कूल में आती है, उसे हर साल 300 रुपये मिलते हैं. कक्षा 1 से 3 तक, कक्षा 4 के लिए 500 रुपये मिलते हैं, कक्षा 5 के लिए 600 रुपये मिलते हैं, कक्षा 6 और 7 के लिए 700 रुपये मिलते हैं, कक्षा 8 के लिए 800 रुपये मिलते हैं, कक्षा 9 और 10 के लिए 1000 रुपये मिलते हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत || Balika Samridhi Yojana

· आधार कार्ड,
· राशन कार्ड,
· जन्म प्रमाण पत्र,
· माता-पिता का पहचान पत्र,
· निवास प्रमाण पत्र,
· आय प्रमाण पत्र,
· बैंक खाते की डिटेल्स,
· पासपोर्ट साइज फोटो.

कैसे उठाएं लाभ ? || Balika Samridhi Yojana

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस बालिका समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीक के आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. यदि आप शहरी इलाकें में रहते हैं तो हेल्थ फंक्शनरी से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है.

विज्ञापन