Ayushman Card Download : क्या आपने डाउनलोड किया अपना आयुष्मान कार्ड? नहीं तो यह है आसान तरीका
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Ayushman Card Download : यदि आप किसी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप योग्य हैं या नहीं। यदि योग्य व्यक्ति आवेदन (apply) करते हैं, तो वे लाभार्थी बन सकते हैं। ऐसे ही, अगर आप योग्य हैं, तो आप भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में शामिल हो सकते हैं। योजना के लाभार्थियों (beneficiaries) को पहले आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) मिलता है, फिर वे पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज (free treatment) करवा सकते हैं। आपके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होना चाहिए जिसे डाउनलोड (download) कर सकते है। तो चलिए जानते हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं…
Ayushman Card Download करने का तरीका
-
पीएमजेएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: (link unavailable) पर जाएं और “लाभार्थी खोजें” विकल्प पर क्लिक करें।
-
मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर दर्ज करें: अपना मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर (Mobile number or ration card number) दर्ज करें और “खोज” बटन पर क्लिक करें।
-
परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करें: यदि आप पात्र हैं, तो अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करें।
-
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें: “डाउनलोड आयुष्मान कार्ड” विकल्प पर क्लिक (click) करें और अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (ayushman card download) करें।
-
मोबाइल ऐप का उपयोग करें: आयुष्मान भारत योजना का मोबाइल ऐप डाउनलोड (mobile app download) करें और अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (ayushman card download) करने के लिए “डाउनलोड आयुष्मान कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें।
-
निकटतम सामाजिक सुरक्षा केंद्र पर जाएं: यदि आप ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (online ayushman card download) नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने निकटतम सामाजिक सुरक्षा केंद्र (Social Security Center)पर जाएं और आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (document) जमा करें।
Ayushman Card Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
-
आधार कार्ड
-
राशन कार्ड
-
परिवार के सदस्यों की जानकारीर अपने स्वास्थ्य (health) की सुरक्षा के लिए आज ही आवेदन करें!
Ayushman Card Download करने का एक तरीका यह भी
- सबसे पहले Beneficiary nha gov in पोर्टल पर जाएँ |
- अब Beneficiary सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
- जो मोबाइल नंबर आप दर्जे करेंगे उस पर OTP आएगा OTP वेरीफाई करें|
- अब आप पोर्टल पर Login हो जाएंगे |
- अब आपको अपना नाम सर्च (search) करना है |
- अब सबसे पहले राज्य का चयन करें स्कीम नाम में PMJAY का चयन रहने दे, फिर अपने जिले का चयन करें|
- Search by में आधार नंबर या फैमिली आईडी (family ID )का चयन करें और वह नंबर दर्ज कर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- अगर आपका नाम लिस्ट में है और अपने eKYC कर रखी है तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |
- अब आपको लिस्ट में अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में Action वाले सेक्शन में Download का आप्शन देखने को मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है |
- अब आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है |
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |
- आपको OTP वेरीफाई करना है |
- OTP वेरीफाई करते ही आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा |
विज्ञापन