APY Scheme: गजब की स्कीम है यह, सिर्फ हर दिन जमा करवाना होगा 7 रूपये, पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन
आप 18 साल की उम्र से हर महीने ₹210 का निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको जीवन भर हर महीने ₹5000 और सालाना 60000 रुपए की पेंशन मिल सकती है
APY Scheme: सरकार द्वारा असंगठित सेक्टर में कर्मचारियों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है जो रिटायरमेंट के बाद आपकी आय की सुरक्षा तय करते हैं। इस योजना के तहत अगर आप 18 साल की उम्र से हर महीने 210 रुपए का निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद
APY Scheme : आज के समय में अधिकतर लोग (maximum people) नौकरी की तलाश में रहते हैं वह इसलिए कि उन्हें रिटायरमेंट (retirement) के बाद पेंशन मिल सके। लेकिन अगर आप नौकरी में नहीं है अगर आप भी किसी पेंशन योजना की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ निवेश योजना बताने जा रहे है जिसका लाभ (benifit ) उठाकर आप ही पेंशन के हकदार बन सकते हैं। इस समय सरकार लोगों के लिए अलग-अलग निवेश योजनाएं (schemes) लेकर आई है जिसके तहत आप निवेश करके रिटायरमेंट के बाद आए के स्रोत जनरेट कर सकते हैं और रिटायरमेंट (retirement ) के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी कम निवेश वाले पेंशन योजना के तलाश में है तो अटल पेंशन योजना आपके लिए फायदेमंद (benifcial ) साबित हो सकती है। सरकार द्वारा असंगठित सेक्टर में कर्मचारियों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है जो रिटायरमेंट के बाद आपकी आय की सुरक्षा तय करते हैं। इस योजना के तहत अगर आप 18 साल की उम्र से हर महीने 210 रुपए का निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद जीवन भर के लिए ₹5000 पेंशन और सालाना (yearly ) 60000 पर पेंशन मिल जाएगी। अगर आप हर महीने 210 रुपए रोजाना के खर्च को देखें तो सिर्फ 7 रुपए ही लागत बैठती है। इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को रिटायरमेंट के बाद आय के स्रोत प्रदान करना है और आय के स्रोत अगर होंगे तो सुरक्षा प्रदान भी होगी।सालाना मिलेगी 60000 रुपए की पेंशन
अटल पेंशन योजना के तहत आप ₹1000 से लेकर ₹5000 हर महीने की पेंशन (pension) प्राप्त कर सकते है। पेंशन की राशि आपके द्वारा निवेश की गई निवेश राशि (invested amount) पर निर्भर करती है। एग्जांपल के लिए अगर आप ₹1000 की मासिक पेंशन चाहते हैं तो 18 साल की उम्र में ही निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको केवल ₹42 प्रति माह का योगदान करना होगा। इसी तरह ₹5000 की महीने की पेंशन के लिए आपको 18 साल की उम्र से ही ₹210 रुपए प्रति महीना निवेश (invest ) करना होगा। यानी आपको सालाना फिर 60000 पर पेंशन मिल जाएगी इस योजना में आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे उतनी जल्दी ही इसका अधिक आप लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के नियम
अटल पेंशन योजना के नियमों के अनुसार यदि आप हर एक साथ 3 महीने में पेमेंट (payment) करना चाहते हैं तो आपको 626 की पेमेंट करनी होगी। यानी कि आप 6 महीने की पेमेंट करने पर 1239 का योगदान (contribution ) करते हैं। इस योजना में कम से कम पेंशन पर सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है। इसका मतलब यह हुआ कि आपका पैसा सुरक्षित है और आपको रेगुलर पेंशन मिलती रहेगी।
कम निवेश में मिलेगी अधिक पेंशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने बजट 2015-16 में इस योजना (scheme ) की शुरुआत की थी। ताकि संगठित क्षेत्र के लोगों को सेवानिवृत्ति के बाद आए के स्रोत की चिंता ना रहे। यनि किसी के पास आय के स्त्रोत ना हो और इस योजना में निवेश करते है तो सेवानिवृती (retirement) के बाद आय के स्रोत की चिंता से मुक्ति मिलेगी। यह योजना उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो कम निवेश के साथ पेंशन योजना में शामिल होना चाहते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित (secure) करना चाहते हैं ।इस तरह से आप भी इस योजना में पैसा निवेश (investment) करके इसका लाभ उठा सकते हैं।