पांगी में 13वीं अंडर-12 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल सम्पन्न

Patrika News Himachal
1 Min Read

पांगी: राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ (Government Excellent Senior Secondary School, Kilar) में चल रहीं 13वीं अंडर-12 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रधानाचार्य,राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र दे कर पुरस्कृत किया व सभी प्रतिभागियों को जीवन में कडी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने छात्रों को जीवन में खेल की महत्वता के बारे में बताया और खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता के दौरान स्पोर्ट्स श्रेणी बॉयज में ओवरआल विजेता महालियत जोन रहा व गर्ल्स श्रेणी में ओवरआल विजेता किलाड़ जोन रहा वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरआल विजेता धरवास जोन रहा।

खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट बॉय, तरुण महालियत जोन व बेस्ट एथलीट गर्ल, अंकिता किलाड़ जोन से रहे, जो अब पांगी की और से जिला स्तर पे अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।इस दौरान खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पांगी कर्म चंद, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला किलाड़ श्रीमति जेबो देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ पांगी अध्यक्ष श्री दिला राम, प्रधानाचार्य ई.एम.आर.एस पांगी देस राज व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम