General Knowledge Quiz: अगर खुद को समझते हैं जीनियस तो इन सवालों के जवाब आपको जरूर पता होंगे

General Knowledge Quiz: जीके प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। GCE की तैयारी करनी पड़ती है, चाहे वह कक्षा 12वीं के आधार पर हो, ग्रेजुएशन लेवल की हो या यूपीएससी, देश की सबसे कठिन परीक्षा हो। आपका चुनाव इन्हीं प्रश्नों से निर्धारित होता है।

WhatsApp Group Join Now

जनरल ज्ञान के सवाल भी जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। यही कारण है कि हम जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहां प्रस्तुत कर रहे हैं, जो किसी भी सरकारी नौकरी या कॉम्पिटीटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आप आसानी से इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। आपका रिवीजन भी होगा अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही मिल गए हैं।

सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
जवाब: भारतीय संविधान को पहली बार  सन 1950 में संशोधित किया था.

सवाल: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब: खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है.

सवाल: भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है? 
जवाब: कार्यकारी प्रमुख

सवाल: सम्राट अशोक किसके  उत्तराधिकारी  थे?
जवाब: सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी  थे

सवाल: जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: वास्तविक संस्थापक

सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है? 
जवाब: ये मुगल कालीन मृत मशहूर हस्तियों के स्मारक हैं.

सवाल: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?  
जवाब: साल 1919 में लागू किया गया था.

सवाल: बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब:  द रियल डील के नाम से जानते हैं.

सवाल: महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?  
जवाब: महाराणा प्रताप अपने घोड़े को ‘बुलबुल’ कहते

सवाल: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था? 
जवाब: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था.

Quiz ।। General Knowledge।। Trending Quiz।। General Knowledge ।। Quiz Amazing Facts Questions ।। General Knowledge Questions and Answers।। General Knowledge Online Quiz

×