GK Quiz || भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

Patrika News Himachal
4 Min Read
GK Quiz

GK Quiz ||  अमीर और गरीब राज्य ये तो हम सब जानते हैं भारत के हर राज्य में विविधता देखने को मिलती है। हर राज्य की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं। वहीं, कुछ राज्य काफी अमीर हैं, तो कुछ राज्य बेहद ही गरीब है। आपके शहर की खबरें मुंबई देश की आर्थिक राजधानी जब कभी अमीरी की बात होती है सबके दिमाग महाराष्ट्र का नाम ही आता है। आखिर, मुंबई देश की आर्थिक राजधानी जो है। सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र लिहाजा, भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है। 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ यह नंबर एक पर है।

दूसरा सबसे अमीर राज्य कौन? लेकिन, सवाल ये है कि भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य कौन है? ज्यादातर लोग नहीं दे पाएंगे जवाब इस सवाल का जवाब अच्छे-अच्छों को मालूम नहीं होगा। आज जान लीजिए जवाब अगर आप भी नहीं जानते हैं इसका जवाब तो आज जरूर जान लीजिए। तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य तमिलनाडु है। इसका GSDP 265. 49 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 19.43 ट्रिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर गुजरात वहीं, 259.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर कर्नाटक 247.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ कर्नाटक चौथे नंबर पर है।

सवाल 1 – भारत का कितने फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

जवाब 1 – भारत का 58.9 फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं.

सवाल 2 – GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
जवाब 2 – GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कतर है.

सवाल 3 – भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
जवाब 3 – भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) केरल में है.

सवाल 4 –  पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
जवाब 4 – पहला मानव-विकास सूचकांक महबूब-उल-हक ने तैयार किया था.

GK Quiz
GK Quiz

सवाल 5 – राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
जवाब 5 – राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं ?

सवाल 6 – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
जवाब 6 – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था विश्व बैंक है.

सवाल 7 – भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
जवाब 7 – भारत में योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था.

सवाल 8 – आखिर भारत का सबसे अमीर राज्य कौनसा है?
जवाब 8 – भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है.

Online General Knowledge Test, Basic general knowledge test QuizGeneral Knowledge TestGeneral Knowledge QuizGK Questions Answers, General Knowledge for Kids,General Knowledge Questions and Answers, Gk Questions, Gk Questions, GK QuizUPSC , Success Story, GK Question, Gk Shorts, Gk Viral Video, Gk Ke Sawal, Gk Ke Questions And Answers, Gk Ke Sawal In Hindi

Patrika News Himachal
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान