नई दिल्ली। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की छोटी बेटी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) अब लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं। एक वक्त पर फिल्मों में नजर आई रिंकी अब लंदन (London) में अपने पति और बच्चों के साथ एक निजी जिंदगी जी रही हैं। रिंकी खन्ना ने साल 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ से बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood debut) किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में कीं लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिल सकी। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की बहन और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी होने के बावजूद रिंकी का फिल्मी करियर लंबा नहीं चला।
रिंकी ने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन (Samir Saran) से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। शादी (Marriage), परिवार (Family), लंदन (London) – इन तीन शब्दों ने रिंकी की जिंदगी की दिशा ही बदल दी। समीर सरन एक रियल एस्टेट (Real Estate) फर्म से जुड़े थे जिसकी शाखाएं मुंबई (Mumbai), गोवा (Goa), कोलकाता (Kolkata) समेत कई शहरों में थीं। अब वह लंदन में कारोबार संभालते हैं। आय के मामले में वह अपने साढ़ू अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से किसी मायने में कम नहीं हैं।
रिंकी की बेटी नाओमिका खन्ना (Naomika Khanna) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फैमिली फोटोज़ शेयर करती हैं। वहीं रिंकी खुद सोशल मीडिया और पब्लिक गैदरिंग से दूरी बनाए हुए हैं। समीर सरन मूल रूप से कोलकाता (Kolkata) के रहने वाले हैं, लेकिन अब लंदन (London) में रिंकी और अपने बच्चों के साथ बस चुके हैं। विदेश (Abroad), फैमिली लाइफ (Family life), प्राइवेट लाइफ (Private life) – इन तीनों ने रिंकी की दुनिया को शोर-शराबे से दूर रखा है। रिंकी खन्ना अब न ही किसी फिल्म में नजर आती हैं और न ही किसी इवेंट में दिखाई देती हैं। वह पूरी तरह से निजी जिंदगी (Private Life) जी रही हैं और कैमरों से दूरी बनाए हुए हैं।
रिंकी का फिल्मी करियर
रिंकी खन्ना के फिल्मी करियर की बात करें, तो साल 1999 में उन्होंने ‘प्यार में कभी कभी’ से एक्टिंग की शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस पर उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस ने गोविंदा के साथ ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ और ‘प्राण जाए पर शान ना जाए’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में हिट नहीं हो पाईं।