Sara Tendulkar || सारा तेंदुलकर का क्या है इस कोरियन कंपनी से कनेक्शन
नई दिल्ली: Sara Tendulkar || क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया (sara tendulkar social media) पर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. आज आपको सारा की एक कोरियन कंपनी से कनेक्शन के बारे में बताते है. दरअसल सारा ने मॉडलिंग इंडस्ट्री (modeling industry) में पहचान हासिल की है. साल 2021 में सारा ने प्रतिष्ठित फैशन ब्रांड सेल्फ-पोर्ट्रेट के लिए कैंपेन में भाग लिया था. सारा के फैशन सेंस का जलवा केवल भारत में ही बल्कि कोरिया तक फैला हुआ है. सारा तेंदुलकर कोरिया के मशहूर स्किनकेयर ब्रांड लैनेज की ब्रांड एंबेसडर भी बन चुकी है. सारा इस पार्टनरशिप में बेहद खुश है. इसका जिक्र खुद सारा ने अपने सोशल हैंडल्स पर किया है.
लैनेज कोरिया की एक स्किनकेयर कंपनी है. यह कंपनी साल 1945 से दुनिया के कई देशों में स्किनकेयर और फैशन ब्रांड की सर्विस देती हैं. सारा जिस कोरियन कंपनी की ब्रांड एबेंसडर बनी हैं. इसकी पैरेंट कंपनी का मार्केट कैप 10 ट्रिलियन के करीब है. सारा का मानना है कि यह एंडोर्समेंट उनके करियर का एक नया अध्याय साबित हो सकता है. करियर का नया अध्याय देखने के लिए क्लिक करें देश के सभी शहरों में अलग अलग क्यों होते हैं गोल्ड के दाम? ये हैं 6 कारण