Rubina Dilaik Twin Daughter || रुबीना दिलैक ने रिवील किए जुड़वा बेट‍ियों के नाम, 1 महीने तक छ‍िपाई ड‍िलीवरी न्यूज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Rubina Dilaik Twin Daughter ||  टीवी की ‘छोटी बहू’ और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. ये तो पहले ही पता चल गया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने बेबीज की पहली झलक फैंस को दिखा दी है.  36 साल की रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. फोटो में वो अपने पति और दोनों बेटियों संग नजर आ रही हैं. एक बेटी को रुबीन ने गोद में लिया हुआ है, जबकि दूसरी बेटी उनके पति अभिनव शुक्ला की गोद में है.  रुबीना ने अपने न्यू बॉर्न ट्विन्स बेबीज के कोमल हाथों की तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, उन्होंने अभी अपने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.

स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा-ये बताने में बहुत खुशी और एक्साइटमेंट हो रही है कि हमारी बेटियां Jeeva और Edhaa आज 1 महीने की हो गई हैं. हमारी एंजेल्स के लिए दुआ कीजिए और गुड विशेज दीजिए. रुबीना की नन्ही परियां आज 1 महीने की हो गई हैं.

बेटियों के 1 महीने का होने पर ही एक्ट्रेस ने पहली बार अपने मां बनने की गुड न्यूज ऑफिशियली फैंस संग शेयर की है.  इस खास मौके पर उन्होंने बेटियों की झलक दिखाने के साथ उनके नाम भी बता दिए हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जुड़वा बेटियों के पेरेंट बनने पर फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं.

विज्ञापन