Rohit Sharma Love Story || इस मॉडल को डेट कर चुके हैं रोहित शर्मा, पहली मुलाकात हुआ था Kiss!
Rohit Sharma Love Story || भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने 15 दिसंबर 2015 को अपनी मैनेजर रही रितिका सजदेह के साथ शादी की थी। लेकिन इससे पहले उनकी लव लाइफ में बहुत भूचाल आ चुका था। रिपोर्ट्स के अनुसार, Rohit Sharma फेमस मॉडल और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट Sofia हयात को डेट कर चुके हैं। Sofia ऑनस्क्रीन उनके बारे में कई खुलासे भी कर चुकी हैं।
ऐसे हुई थी Rohit Sharma और Sofia की मुलाकात
Sofia ने बताया था कि Rohit Sharma से उनकी पहली मुलाकात लंदन के क्लब में हुई थी, जहां दोनों के बीच बात हुई और दोनों एक सुनसान जगह पर चले गए जहां पर Rohit Sharma ने उन्हें किस किया। Sofia हयात ने बिग बॉस में बताया था पहली मुलाकात के चार दिन बाद ही Rohit Sharma उनके घर पर रहने आ गए थे। कुछ समय तक वो रिलेशनशिप में रहे, लेकिन उसके बाद वो इंडिया आ गई।
इंडिया में आकर भी होटल में हुई मुलाकात
भारत आने के बाद भी Sofia Rohit Sharma की मुलाकात चलती रही और दोनों एक दूसरे की कंपनी इंजॉय करते थे। दोनों एक दूसरे से होटल के कमरों में मिला करते थे। Sofia हयात ने बताया था कि Rohit Sharma से जब उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि Sofia सिर्फ उनकी फैन है। इससे उनका दिल टूट गया था और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
Sofia ने Rohit Sharma को किया ब्लॉक
Rohit Sharma के इस स्टेटमेंट से Sofia बुरी तरह से टूट गई थी उन्होंने Rohit Sharma को ट्विटर पर भी ब्लॉक कर दिया और कभी उनसे टकराई भी तो नजरअंदाज कर दिया। पिछले साल Sofia हयात दिसंबर में शादी करने के लिए दुबई जा रही थी, लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 6 घंटे के जेल में भी बंद कर दिया था।