Mandi: गोपालपुर की सर्वश्रेष्ठ 12 स्कूल प्रबंधन समितियों को किया सम्मानित

मंडी। जिला के तहत सरकाघाट क्षेत्र की आदर्श केंद्रीय ‌पाठशाला बग पौंटा में 107 स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ 12 स्कूल प्रबंधन समितियों को विधायक कर्नल इंद्र सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। राजकीय आदर्श केंद्र प्राथमिक पाठशाला बग्ग पौंटा में आयोजित शिक्षा खंड गोपालपुर-द्वितीय की प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समितियों को पुरस्कृत करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह बलबीर भारद्वाज जिला परियोजना अधिकारी मंडी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में से बग पौंटा, सिद्धवाणी टिक्करी, कोलनी ढलवान।

माध्यमिक वर्ग में रोपा-ठाठर, धबोई, अप्पर-बरोट। हाई स्कूल वर्ग में सुलपुर बही, कैहरी तथा राजकीय उच्च विद्यालय मटियारा की एसएमसी को सम्मानित किया, जबकि सीनियर सेकंडरी वर्ग में भांबला, कसमैला, समैला विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन समितियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह के आयोजक प्राईमरी व अप्पर प्राईमरी के बीआरसी विपिन कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष सभी विद्यालयों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समिति को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है, ताकि सभी स्कूल प्रबंधन समितियां एक दूसरे से प्रेरित होकर अपने-अपने विद्यालयों में बेहतर समन्वय स्थापित करके विद्यालयों की बेहतरी के लिए स्कूलों के साथ तालमेल स्थापित कर हर संभव प्रयास करे।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में अभिभावकों व समाज की सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज के इस दौर में स्कूल प्रबंधन समितियां अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभा रही हैं। उन्होंने कहा हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि सरकाघाट के हर विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति अपने कार्य से उत्कृष्टता के पैमाने के नए आयाम स्थापित करेंगी। मेजबान आदर्श केंद्र पाठशाला बग पौंटा के सीएचटी चेत सिंह ठाकुर ने इस समारोह में उपस्थित होने वाले सभी गणमान्य लोगों व मेहमानों का यहां पधारे के लिए धन्यवाद किया।