शर्ट की बनाई ड्रेस, एक्ट्रेस का रिवीलिंग अदांज देख यूजर्स बोले- 64 की उम्र में ये हिम्मत…
न्यूज हाइलाइट्स
नीना गुप्ता अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. वो अक्सर ही कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कर जाती हैं. जैसे इस बार किया. इस बार तो उन्होंने हॉटनेस की हदें ही पार कर दीं. एक्ट्रेस ने शर्ट की ड्रेस बना डाली. नीना ने व्हाइट शॉर्ट शर्ट को बेहद कॉन्फिडेंटली कैरी किया. इसे उन्होंने जंकी नेकपीस के साथ मैच किया. इसे पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन भी बेहद मजेदार लिखा- या जल भुन लो, या प्यार करो. मर्जी आपकी है. नीना के इस पोस्ट पर एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी कमेंट कर एक्ट्रेस को प्रेज किया और लिखा- भिडू.
वहीं फैंस उनके इस अंदाज के मुरीद हुए जा रहे हैं. एक ने लिखा- दिन पर दिन आप सुंदर होते जा रहे हो. राज क्या है.
कई और यूजर्स ने लिखा- 64 की उम्र में ये हिम्मत, ये डेयरिंग… सैल्यूट है आपको. साथ ही कुछ लोग नीना के कैप्शन से इम्प्रेस हो रहे हैं और लिख रहे हैं हम तो लव ही करेंगे, आप हो ही इतनी प्यारी. नीना की हाल ही में जैकी श्रॉफ के साथ मस्त में रहने का आई है. ये अमेजन प्राइम स्ट्रीम हुई है.
विज्ञापन