Ankita Lokhande and Vicky Jain viral video || आधी रात पति संग इंटीमेट हुईं अंकिता? यूजर्स बोले- इतना रोमांस कब शुरू हो गया?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Ankita Lokhande and Vicky Jain viral video || अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जबसे बिग बॉस में आए हैं, कपल चर्चा में बना हुआ है. लड़ाई झगड़ों के बाद अब उनका रोमांस सुर्खियों में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस हाउस में आधी रात को कंबल के अंदर दो लोग इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे हैं. अब कंबल के अंदर कौन है ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस में अंकिता-विक्की इंटीमेट हुए हैं. वायरल वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है. जैसे ही ये क्लिप सामने आई इंटरनेट पर सनसनी मच चुकी है. नेशनल टीवी पर ऐसी हरकत को लोगों ने शर्मनाक बताया है.

यूजर्स अंकिता-विक्की पर बुरी तरह ब्लास्ट हो रहे हैं. एक ने लिखा- मुनव्वर पर ये लोग उंगली उठाते हैं. खुद टीवी पर कैसा कंटेंट दे रहे हैं. कई यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है अंकिता और विक्की शो में बेबी करके रहेंगे. लेकिन ये प्लेटफॉर्म ये सब करने के लिए नहीं है. कुछ लोगों का मानना है अंकिता-विक्की ऐसी हरकत नेशनल टीवी पर कतई नहीं कर सकते. उनका अनुमान है ये कपल ईशा और समर्थ हो सकते हैं. वैसे ये कपल चाहे कोई भी हो, लेकिन इससे पहले बिग बॉस में कंबल के अंदर इस कदर इंटीमेट होते हुए किसी कपल को नहीं देखा गया है. अब आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा, बिग बॉस का कौन सा कपल ने कंबल के अंदर अपने जज्बातों का काबू में नहीं रख पाया.

दोनों पति-पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है || Ankita Lokhande and Vicky Jain ||

इस वीडियो में देखना है कि अंकिता और विकी घर से बाहर निकलते समय क्या कहते हैं। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विकी गुस्से में अंकिता के पास जाते हैं, लगता है कि वे उन्हें मारने वाले हैं। विकी के इस व्यवहार को उस समय उपस्थित अभिषेक कुमार ने भी उनको बताया। इस हरकत के लिए भी विकी को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया है। “मुझे लगता है ये दोनों दूसरों की शादी पर कमेंट करते हैं, लेकिन खुद इन्होंने शादी का मजाक बनाया हुआ है,” ऐश्वर्या ने शो से बाहर आने के बाद कहा। हमें क्या करना चाहिए अगर अंकिता को विकी का उन पर ऐसा कमेंट करना बुरा नहीं लगता है? यह उनकी जीवनशैली है।पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है, लेकिन

Bigg Boss 17 Vicky Jain Tries To Slap Wife Ankita Lokhande

विज्ञापन